तीन से पांच जून तक आधा दर्जन ट्रेनें रद, कई चलेंगी विलंब से, जानें क्‍या है मामला

चार को सोनपुर से छपरा के बीच ट्रैक ठीक करने को रहेगा पावर ब्लॉक। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने सूचना जारी कर दी है। पूछताछ काउंटर पर यात्रियों को दी जाएगी जानकारी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 03:30 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jun 2019 03:40 PM (IST)
तीन से पांच जून तक आधा दर्जन ट्रेनें रद, कई चलेंगी विलंब से, जानें क्‍या है मामला
तीन से पांच जून तक आधा दर्जन ट्रेनें रद, कई चलेंगी विलंब से, जानें क्‍या है मामला

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सोनपुर से छपरा के बीच चार जून को ट्रैक को ठीक करने को पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण आधा दर्जन ट्रेनों को रद कर दिया गया है। वहीं दर्जनों ट्रेनें विलंब से चलेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने सूचना जारी कर दी है। इसकी जानकारी पूछताछ काउंटर पर यात्रियों को देने का आदेश दिया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद

-5 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस

-3 जून को आनंद विहार से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस

- 4 जून को छपरा से खुलने वाली डीएमयू ट्रेन

-4 जून को सोनपुर से खुलने वाली डीएमयू ट्रेन

बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेन

-4 जून को दरभंगा से खुलने वाली विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का आंशिक समापन

-4 जून को समस्तीपुर से सिवान चलने वाली सवारी ट्रेन छपरा तक चलेगी

-4 जून को बरौनी के बदले छपरा से चलेगी ग्वालियर मेल, छपरा से बरौनी के बीच ट्रेन नहीं चलेगी।

-4 जून को ग्वालियर से चलने वाली ग्वालियर मेल छपरा में आकर रुक जाएगी। यह ट्रेन बरौनी तक नहीं जाएगी।

-4 जून को सिवान के बदले छपरा से सवारी टे्रन चलेगी। सिवान व छपरा के बीच ट्रेन नहीं जाएगी।

ये ट्रेनें खुलेंगी विलंब से

-3 जून को हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस हटिया जंक्शन से 330 मिनट विलंब से चलेगी। इसके अलावा 3 जून को हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस हावड़ा जंक्शन से 250 मिनट, 4 जून को सहरसा से नई दिल्ली चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से 200 मिनट,  4 जून को जयनगर से पाटलिपुत्र जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जयनगर स्टेशन से 180 मिनट, 4 जून को बरौनी से गोदिंया जाने वाली गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन से 180 मिनट, 3 जून को डिब्रूगढ चड़ीगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ जंक्शन से 60 मिनट, 4 जून को सहरसा से चलने वाली जनसाधारा एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से 75 मिनट विलंब से चलेगी।

 वहीं, 3 जून को टाटा से छपरा जाने वाली टाटा छपरा एक्सप्रेस टाटा जंक्शन से 60 मिनट, 3 जून को अमृतसर से चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन से 300 मिनट, 4 जून को गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्शन से 240 मिनट, 3 जून को नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से 180 मिनट, 4 जून को छपरा टाटा एक्सप्रेस छपरा जंक्शन से 240 मिनट, 3 जून को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 180 मिनट विलंब से चलेगी।

कंट्रोल करके चलेंगी ट्रेनें

4 जून को साबरमती एक्सप्रेस समस्तीपुर व छपरा के बीच 120 मिनट तक विलंब से चलेगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर से छपरा के बीच के बीच 120 मिनट, गरीब रथ एक्सप्रेस कटिहार से सोनपुर के बीच 60 मिनट तक विलंब होकर चलेंगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी