अगर आप भी रेल यात्रा की कर रहें तैयारी, तो यह जरूर पढ़े

कोहरे को लेकर कई ट्रेनें रद, पूर्व मध्य रेलवे के सीपीटीएम कार्यालय ने की सूची जारी। सभी स्टेशन पर भेजी गई इसकी सूचना।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 08:33 AM (IST)
अगर आप भी रेल यात्रा की कर रहें तैयारी, तो यह जरूर पढ़े
अगर आप भी रेल यात्रा की कर रहें तैयारी, तो यह जरूर पढ़े

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोहरे को लेकर कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीटीएम कार्यालय से सूची जारी कर दी गई है। कहा कि अप व डाउन मडूआडीह एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 12 जनवरी तक रद रहेगी। अप व डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 30 दिसंबर से 12 जनवरी तक और लोकमान्य तिलक से आने वाली 11061 पवन एक्सप्रेस 30 दिसंबर से 12 जनवरी तक नहीं चलेगी। अप पोरबंदर एक्सप्रेस 27 दिसंबर से 15 फरवरी तक व डाउन पोरबंदर एक्सप्रेस 30 दिसंबर से 18 फरवरी तक नहीं चलेगी। सभी स्टेशन पर इसकी सूचना भेज दी गई है।

सप्तक्रांति एक्सप्रेस रही रद, 300 से अधिक आरक्षित टिकट वापस

जंक्शन पर आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस मंगलवार को रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं इस ट्रेन से यात्रा करने वाले तीन सौ से अधिक यात्रियों ने आरक्षण काउंटर पर टिकट वापस किया। इस दौरान रेलवे को ढाई लाख से अधिक राजस्व की क्षति हुई है।

इधर से उधर तक दौड़ते रहे यात्री

सप्तक्रांति एक्सप्रेस से सफर करने पहुंचे यात्री पूछताछ काउंटर से स्टेशन मास्टर कक्ष तक दौड़ लगाते रहे। दोनों जगहों पर ट्रेन रद होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने नाराजगी भी जताई।

वैशाली एक्सप्रेस से सैकड़ों लोगों ने किया सफर

इसी बीच बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस आकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो गई। सप्तक्रांति एक्सप्रेस से सफर करने वाले सैकड़ों यात्री इस ट्रेन की जनरल बोगी में चढ़ गए। वहीं कई यात्री स्लीपर व एसी बोगी में चढ़ गए। साथ ही अधिकतर आरक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों ने यात्रा स्थगित कर दी।

आरक्षण काउंटर पर लगी रही भीड़

ट्रेन रद होने पर टिकट वापस करने को आरक्षण काउंटर पर कतार लगी रही। टिकट वापस करने में यात्रियों को घंटों का समय लगा। वे रेलवे की व्यवस्था को कोसते रहे। यात्रियों ने कहा कि चार माह पहले टिकट लेना बेकार हो गया। दिल्ली में जरूरी काम भी चौपट हो गया। ट्रेन को रद करने के पहले वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।  

chat bot
आपका साथी