महमदपुर ने सुस्ता को किया पराजित

मुशहरी प्रखंड अन्तर्गत द्वारिकानगर उच्च विद्यालय में सात दिवसीय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन वीआइपी एससी/एस टी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर पासवान ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 01:22 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 01:22 AM (IST)
महमदपुर ने सुस्ता को किया पराजित
महमदपुर ने सुस्ता को किया पराजित

मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड अन्तर्गत द्वारिकानगर उच्च विद्यालय में सात दिवसीय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन वीआइपी एससी/एस टी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर पासवान ने किया। आज के मैच में महमदपुर एवं सुस्ता के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे जिसमें सुस्ता के खिलाड़ियों ने टास जीतकर बैटिंग की शुरुआत करते हुए सभी विकेट खोकर सौ रन बनाए। महमदपुर टीम ने इस लक्ष्य को 10 ओवर में हासिल कर लिया। इस टीम के कुणाल ने सर्वाधिक 46 रनों का योगदान दिया। इन्हें मैन आफ द मैच से घोषित किया गया। सुस्ता की तरफ से कप्तान सुमंत ने पाच विकेट लिए। द्वारिकानगर के हर्ष कुमार एवं कन्हाई ने इसका आयोजन किया है जिसमें सुरेंद्र कुमार एवं सोनू कुमार सहयोग कर रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।

यूपी के धावकों का दौड़ प्रतियोगिता पर कब्जा

नवयुवक समाजसेवी संघ द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन जैतपुर हाई स्कूल परिसर में हुआ। पांच किमी की दौड़ यूपी गाजीपुर के दीपक यादव ने 16 मिनट 33 सेकेंड में पूरी कर प्रथम विजेता बने। इसमें 150 धावक शामिल हुए। वहीं, लड़कियों की 16 सौ मीटर दौड़ में यूपी के मऊ की मनसा चौहान ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसमें 45 ने शिरकत की। किशोर कुणाल (भूतपूर्व सैनिक )एवं रिंकू सिंह (समाजसेवी) ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में 20 से 25 पूर्व सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। व्यवस्थापक के रूप में आशीष कुमार, विवेक, विशाल, प्रिंस, कुंदन, सहदेव, मोहित, रवि, आनंद, पप्पू, शिवशकर, किशन, सचिन, अमित भारद्वाज, अनमोल आदि सक्रिय रहे।

chat bot
आपका साथी