मधुबनी में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मताधिकार का प्रयोग करने में महिलाएं आगे

Bihar panchayat elections एक बजे तक जयनगर में 39 एवं बिस्फी में 36 प्रतिशत मतदान बिस्फी में 32.23 प्रतिशत पुरुष एवं 40.25 प्रतिशत महिलाओं ने किया मतदानजयनगर में 43.08 प्रतिशत महिला एवं 34.52 प्रतिशत पुरुषों ने किया मताधिकार का प्रयोग।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 12 Dec 2021 03:23 PM (IST) Updated:Sun, 12 Dec 2021 03:23 PM (IST)
मधुबनी में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मताधिकार का प्रयोग करने में महिलाएं आगे
जयनगर में बूथ संख्या 164 पर मतदान को जुटी मह‍िला मतदाताओं की भीड़। जागरण

मधुबनी, जासं। पंचायत चुनाव के अंतिम व 11वें चरण में जिले के दो प्रखंडों जयनगर एवं बिस्फी में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कड़ी सुरक्षा में मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। मतदान केंद्र के भीतर एवं बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों के निरीक्षण का सिलसिला भी जारी है। अंतिम चरण में भी मतदान में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की अपेक्षा अधिक हो रही है।

अब तक के सभी चरणों में मतदान करने में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे ही रखा है। इस चरण में भी अभी तक के मतदान की स्थिति में महिलाएं आगे चल रही हैं। दिन के एक बजे तक जयनगर प्रखंड में कुल मतदान 38.8 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 34.52, जबकि महिलाओं का 43.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, बिस्फी प्रखंड में दिन के एक बजे तक कुल मतदान 36.24 प्रतिशत दर्ज किया गया है। यहां अब तक 32.23 प्रतिशत पुरुष और 40.25 प्रतिशत महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। पांच बजे तक जो मतदाता बूथ पर कतार में लगे होंगे, उनका मतदान कराया जाएगा।

बता दें कि जयनगर के 15 एवं बिस्फी के 28 पंचायतों के लिए अंतिम चरण में मतदान हो रहा है। इस चरण में 2304 महिलाओं सहित 4439 उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का फैसला होना है। बिस्फी के कुल 28 पंचायतों के लिए 412 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, जयनगर के 15 पंचायतों के लिए 229 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है। बिस्फी से जिला परिषद के चार, पंचायत समिति के 38, मुखिया व सरपंच के लिए 28-28 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। वहीं, जयनगर से जिला परिषद के दो, पंचायत समिति के 21, मुखिया व सरपंच के 15-15 पदों के लिए मतदान हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी