LS College पत्रकारिता विभाग के तीनों वर्षों की परीक्षा 28 सितंबर से, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Bachelor of Mass Communication एलएस कॉलेज में संचालित बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन के तीनों वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा की तिथि जारी। 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेगी परीक्षा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 06:43 PM (IST)
LS College पत्रकारिता विभाग के तीनों वर्षों की परीक्षा 28 सितंबर से, यहां देखें पूरा शेड्यूल
LS College पत्रकारिता विभाग के तीनों वर्षों की परीक्षा 28 सितंबर से, यहां देखें पूरा शेड्यूल

मुजफ्फरपुर। जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (B. R. Ambedkar Bihar University) ने एलएस कॉलेज (LS College) में संचालित बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (Bachelor of Mass Communication) के तीनों वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा की तिथि जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा 28 सितंबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा का केंद्र विश्वविद्यालय के सोशल साइंस ब्लॉक में दिया गया है। परीक्षा का संचालन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। 

यहां देखें पूरा शेड्यूल

...काफी दिनों से था परीक्षा का इंतजार

बता दें कि बीएमसी के विद्यार्थी काफी दिनों से परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे। कई बार प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक और कुलपति से भी मिले थे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कॉलेज की ओर से फॉर्म जमा नहीं होने और कुछ कागजी कार्रवाई में विलंब के कारण यह परीक्षा अटकी हुई थी। इधर, परीक्षा की तिथि जारी होने पर विद्यार्थियों ने विवि को धन्यवाद दिया है। हालांकि, तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का कहना है कि काफी देर हाेने के कारण वे अब पीजी में नामांकन ही नहीं ले सकेंगे ऐसे में उन्हें अब इस वर्ष इंतजार करना होगा।

chat bot
आपका साथी