शिवहर के पुरनहिया में हथियार के बल पर आभूषण कारोबारी से लाखों की आभूषण की लूट

Sheohar News पुरनहिया थाना क्षेत्र के अदौरी बसंतपट्टी-रोड में दुकान बंद कर घर जा रहे आभूषण कारोबारी से दस लाख रुपये मूल्य की आभूषण की लूट। बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम। मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 03:16 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 03:16 PM (IST)
शिवहर के पुरनहिया में हथियार के बल पर आभूषण कारोबारी से लाखों की आभूषण की लूट
शिवहर : पुरनहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंटपट्टी चौक स्थित आभूषण कारोबारी की दुकान।

पुरनहिया (शिवहर), जासं। बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की रात पुरनहिया थाना क्षेत्र के अदौरी बसंतपट्टी-रोड में भोनू दास मठ व पेट्रोल पंप के पास आर्म्स के बल पर एक आभूषण कारोबारी  से लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी लूट ली। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया  जब आभूषण कारोबारी अदौरी निवासी संजय साह आम दिनों की तरह बसंतपट्टी चौक स्थित अर्चना ज्वेलर्स नामक अपनी आभूषण की दुकान बंद कर बाइक पर सवार  होकर अपने घर  अदौरी जा रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बसंतपट्टी बाजार की ओर भाग  निकले। 

 सूचना मिलते ही पुरनहिया थाने के सहायक अवर निरीक्षक जय प्रकाश कुमार ने मौके  पर पहुंच की मामले की जांच की। वहीं बदमाशों की तलाश में छापेमारी की। हालांकि, बदमाशों का कही कोई पता नहीं चला। जबकि, बुधवार की सुबह एसडीपीओ राकेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना की बाबत जानकारी ली। आभूषण कारोबारी ने दस लाख रुपये मूल्य की आभूषण की लूट की बात कही है। बताया हैं कि बसंतपट्टी चौक पर उसकी वर्षों से आभूषण  की दुकान है। वह रोजाना आभूषण लेकर आता हैं और देर शाम दुकान से तमाम आभूषण  लेकर घर जाता है।

 मंगलवार की रात वह  सोना-चांदी की आभूषण से भरी बैग डिक्की में रख कर बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकला था। इस क्रम में अदौरी बसंतपट्टी-रोड में भोनू दास मठ व पेट्रोल पंप के पास अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक दिया। वहीं आर्म्स के बल पर डिक्की खुलवाई। इसके बाद बदमाश आभूषण से भरे बैग लूटकर फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी