अहियापुर में केला व्यवसायी से 2.96 लाख की लूट

अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद के समीप बाइक सवार अपराधियों ने केला व्यवसायी अरविद कुमार से 2.96 लाख रुपये लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 01:12 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 01:12 AM (IST)
अहियापुर में केला व्यवसायी से 2.96 लाख की लूट
अहियापुर में केला व्यवसायी से 2.96 लाख की लूट

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद के समीप बाइक सवार अपराधियों ने केला व्यवसायी अरविद कुमार से 2.96 लाख रुपये लूट लिए। वे पार्टनर मुस्तफापुर निवासी सुबोध कुमार के घर से रुपये लेकर बैंक में जमा करने को जा रहे थे। इसी क्रम में अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक किया। धक्का देकर बाइक से गिरा दिया। कारोबारी पानी में गिर गए। इसके बाद लुटेरे रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। अहियापुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। लेकिन सभी बिदुओं पर जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टनर को पूछताछ के लिए थाने पर रोका गया है। पूछताछ के दौरान किए गए सवालों में वे उलझ गए। बता दें कि जमालाबाद निवासी कारोबारी पश्चिम बंगाल से केला लाकर बाजार समिति में बेचते हैं।

बाइक सवार अपराधियों ने महिला से बैग लूटा

सकरा थाना क्षेत्र के सीहो पोल फैक्ट्री के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला का बैग लूट लिया। हालाकि समाचार लिखे जाने तक महिला के स्वजनों ने थाने में शिकायत नहीं की है। बताया जाता है कि सोमवार की शाम संभा निवासी अमित कुमार मिश्रा अपनी चाची का सकरा रेफरल अस्पताल से इलाज कराकर घर जा रहे थे। इसी बीच सीहो पोल फैक्ट्री के समीप बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोक दिया तथा महिला के हाथ से बैग लूट लिया। बैग में पैसा कितना था, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। घटना के संदर्भ में अमित कुमार मिश्रा ने सकरा पुलिस को मोबाइल से सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस इस मामले में तीन लोगों को मोटरसाइकिल समेत पूछताछ के लिए थाने लाई है। सकरा पुलिस ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी