LOOT IN BETIAH : गल्ला व्यवसायी के कर्मी से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

LOOT IN BETIAH बेतिया में दो बाइक से आए चार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम। लूट के बाद तमंचा लहराते मोतिहारी की ओर भागे । सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 12:32 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 12:32 PM (IST)
LOOT IN BETIAH : गल्ला व्यवसायी के कर्मी से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली
LOOT IN BETIAH : गल्ला व्यवसायी के कर्मी से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। बेतिया शहर के पावर हाउस चौक पर दो बाइक से पहुंचे चार बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े गल्ला व्यवसायी प्रदीप केशान के कर्मी को गोली मारकर 15 लाख रुपये लूटे। घटना के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए मोतिहारी की ओर भाग निकले। चारों बदमाश हेलमेट पहने थे। इस बीच गोली से घायल कर्मी पुरानी गुदरी निवासी राहुल कुमार को बेतिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। तब मोतिहारी में सर्जरी कर कूल्हे में धंसी गोली निकाली गई।  लेकिन, हालत चिंताजनक बनी है। 

बैंक में रुपये जमा कराने जा रहा था

बताया गया कि गल्ला व्यवसायी का कर्मी राहुल कुमार सुबह 10. 30 बजे एक सहयोगी के साथ बाइक से 15 लाख रुपये बैंक में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान पावर हाउस चौक के पास बदमाशों ने रुपये से भरा थैला छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर गोली मारी और रुपये से भरा थैला लूटा। इसके तमंचा लहराते भाग निकले। 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज निकाला। इस आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली गई है। 

एक सप्ताह से कर रहे थे रेकी

गल्ला व्यवसायी के फॉर्म से प्रतिदिन कर्मी रुपये से भरा बैग लेकर बैंक जाते हैं। इसकी सूचना बदमाशों को थी। घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश एक सप्ताह पूर्व से रेकी कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने के लिए रक्सौल में साजिश रची गई थी। बदमाशों के तार मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी से जुड़े हैं। बेतिया कारा में बंद मैनाटांड़ के दो बदमाशों की कुंडली भी खंगाली जा रही है। 

 इस घटना के बारे में बेतिया एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने कहा कि दो बाइक से आए चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घायल कर्मी की सर्जरी मोतिहारी में हुई है। वह पूरी तरह स्वस्थ है। घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी। 

chat bot
आपका साथी