मुजफ्फरपुर में बेखौफ हुए बदमाश, नौ घंटे में सीएसपी और पेट्रोल पंप से दो लाख लूटे Muzaffarpur News

दिनदहाड़े सकरा थानाक्षेत्र के पिलखी में यूनियन बैंक के सीएसपी काउंटर से लूट के बाद एटीएम तोड़ ले गए हार्डडिस्क। कुढऩी में सुबह चार बजे पेट्रोल पंप को लूट कर चलते बने बदमाश।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 11:50 AM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 09:34 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में बेखौफ हुए बदमाश, नौ घंटे में सीएसपी और पेट्रोल पंप से दो लाख लूटे Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर में बेखौफ हुए बदमाश, नौ घंटे में सीएसपी और पेट्रोल पंप से दो लाख लूटे Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन।जिले में सक्रिय बदमाशों ने सोमवार को सकरा और कुढऩी थानाक्षेत्र में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। बेखौफ बदमाशों ने सकरा में यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से संचालक को कब्जे मेें ले 1.5 लाख लूट लिए। वहीं कुढऩी में पेट्रोल पंप कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर 53 हजार रुपये लूटकर चलते बने। ये दोनों घटनाएं सुबह चार बजे से दोपहर बारह बजे के बीच हुईं। सूचना के बाद पुलिस की अलग-अलग टीम छापेमारी कर रही है।

नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर लिया सीएसपी संचालक को कब्जे में, कैश ले भागे 

सकरा थानाक्षेत्र के पिलखी चौक स्थित यूनियन बंैक के सीएसपी से अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए। ग्राहक बन संचालक से रुपया होने की बात जानी। फिर उन्हें व उनके कर्मी को गन प्वाइंट पर ले लिया। काउंटर से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। साथ ही एटीएम काउंटर की चाबी मांग उसे खोला और तोड़कर उसका हार्ड डिस्क ले गए। संचालक शशांक कुमार एवं कर्मी सचिन कुमार ने बताया कि करीब पौने एक बजे एक ग्राहक बन आया। थोड़ी देर में उसने अपने एक साथी को बुला लिया। काउंटर से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार पियर एवं मुशहरी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अपराधियों की खोज चल रही है। 

छह बदमाशों ने पेट्रोलपंप कर्मियों को बनाया बंधक, फिर लूटे 53 हजार 

कुढऩी थानाक्षेत्र के चंद्रहट्टी स्थित पावापुरी पेट्रोल पंप के कर्मियों को बंधक बना छह बदमाशों ने 53 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने तीन सेल्समैन से 53 हजार लूटे। बदमाश दो बाइक से आए थे। घटना सोमवार की सुबह 4 बजे हुई। 

 बताया गया है कि नोजलमैन केशव कुमार झा, गीता प्रसाद सिंह, अखिलेश यादव एवं रंजीत कुमार पंप के अंदर सो रहे थे। बाइक में तेल लेने का बहाना बना चार बदमाश मैनेजर के कक्ष में गए। नोजलमैन गीता प्रसाद को तेल देने को कहा। गेट खुलते ही चार बदमाश अंदर प्रवेश कर गए।  सभी को बंधक बना लिया। तमंचे के बल पर सबके पास से बिक्री के 53हजार 500 रुपये लूट लिए। कंप्यूटर कक्ष में तोडफ़ोड़ की। घटना के दौरान दो बदमाश नोजल के समीप बाहरी गतिविधि देख रहे थे। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने सभी नोजल मैन से बात की। तब से छापेमारी चल रही है। डीएसपी ने सीसी कैमरे का फुटेज खंगाला है। बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा भी किया है। 

 इस संबंध में पश्चिमी पुलिस उपाधीक्षक कृष्णमुरारी प्रसाद ने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया है। कर्मियों से जानकारी ली है। अन्य तथ्य एकत्र किए गए हैं। जल्द ही बदमाश दबोचे जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी