बिहार में LJP नेता को महंगी पड़ी शराब, सहयोगी संग ऐसे हो गए गिरफ्तार

बिहार में एक लोजपा नेता को एक सहयोगी के साथ शराब पीते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। घटना के समस्‍तीपुर के रोसड़ा की है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sat, 27 Jan 2018 12:54 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jan 2018 09:15 PM (IST)
बिहार में LJP नेता को महंगी पड़ी शराब, सहयोगी संग ऐसे हो गए गिरफ्तार
बिहार में LJP नेता को महंगी पड़ी शराब, सहयोगी संग ऐसे हो गए गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर/ समस्तीपुर [जेएनएन]। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब पीने-पिलाने से लोग बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला समस्‍तीपुर का है। वहां रोसड़ा थाना के बड़ी दुर्गा स्थान स्थित आरबी स्वीटस नामक मिठाई दुकान में शराब पी रहे लोजपा के रोसड़ा नगर अध्यक्ष सुचित कुमार मिश्र एवं उनके सहयोगी सुरेश झा को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार लोजपा नेता मिठाई दुकान में अपने एक सहयोगी के साथ शराब पी रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस ने बीती रात छापेमारी की। उनके पास से एक खाली बोतल मिली। एक सीलबंद शराब की बोतल भी जब्‍त की गई। लोजपा नेता सुचित कुमार के साथ गिरफ्तार सुरेश झा एक वार्ड पार्षद का पति बताया जा रहा है।

रोसड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब पिलाने के आरोप में मिठाई दुकानदार के विरुद्ध भी कारवाई की जा रही हैं। दुकान को सील करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी