Bihar Assembly Elections 2020 : लाइसेंसी शस्त्रधारकों के लिए सत्यापन की आज अंतिम तिथि

Bihar Assembly Elections 2020 निर्धारित तिथि पर सत्यापन नहीं कराने वालों के शस्त्र किए जाएंगे सीज। प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि जो भी लाइसेंसी शस्त्रधारक हैं वे शनिवार को निर्धारित समय पर संबंधित थाना पर उपस्थित होकर शस्त्र का भौतिक सत्यापन करा लें।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 10:20 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : लाइसेंसी शस्त्रधारकों के लिए सत्यापन की आज अंतिम तिथि
इसके बाद उनपर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्रधारकों को अपने हथियार सत्यापन कराने का शनिवार को अंतिम तिथि है। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से पूर्व में ही आदेश जारी किए गए थे। इसके तहत 29 सितंबर से बढ़ाकर इसे 3 अक्टूबर तक दिया गया था। इसके लिए थानावार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि जो भी लाइसेंसी शस्त्रधारक हैं वे शनिवार को निर्धारित समय पर संबंधित थाना पर उपस्थित होकर शस्त्र का भौतिक सत्यापन करा लें। अन्यथा इसके बाद उनपर कार्रवाई शुरू की जाएगी। 

बता दें कि गत दिनों डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सत्यापन की संख्या अपेक्षाकृत कम होने के कारण नाराजगी प्रकट करते हुए सभी जिला दंडाधिकारियों को हिदायत दी थी कि तीन अक्टूबर तक जिले में शस्त्र सत्यापन का सौ फीसद लक्ष्य प्राप्त करें। डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि निर्धारित समय पर शस्त्र सत्यापन नहीं कराने वालों के लाइसेंस निलंबन का सभी थानों से प्रस्ताव मांगा गया है। इसके बाद शस्त्र को सीज किया जाएगा। साथ ही मृत व्यक्ति के नाम पर जारी लाइसेंसी शस्त्र उनके उतराधिकारी थाने में जमा करा दें। निर्धारित अवधि में शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया जाता है तो वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों की सूची निलंबन के प्रस्ताव के साथ जिला दंडाधिकारी के कार्यालय में पांच अक्टूबर तक उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया है।

chat bot
आपका साथी