मकान मालिक के समर्थन में रोड जाम, हंगामा

नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील में मकान मालिक और दुकानदार के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 12:33 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 01:34 PM (IST)
मकान मालिक के समर्थन में रोड जाम, हंगामा
मकान मालिक के समर्थन में रोड जाम, हंगामा

मुजफ्फरपुर। नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील में मकान मालिक और दुकानदार के बीच जमकर विवाद और मारपीट की घटना हुई। सूचना मिलने पर नगर थानेदार केपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को शांत कराया। कागजात दिखाने की बात कही गई। दोनों पक्ष कागजात मजबूत होने का दावा कर रहे हैं। मारपीट की घटना के बाद सड़क पर उतरकर मकान मालिक के समर्थन में दर्जनों महिलाएं और पुरुषों को सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस के समझाने और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान पुलिस से भी जमकर नोकझोंक हुई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद कर रहे हैं।

बताया गया कि पंखाटोली इलाके के भगवानलाल चौधरी की दर्जनों दुकान किराए पर लगा है। उसी किराए मार्केट में बैंक रोड मोहल्ला निवासी मो. शोहैब आलम की भी दुकान है और उसमें उनके दामाद शेखू लेडी टच नाम से दुकान चलाता है।

मो. शोहैब आलम का कहना है कि उन्होंने मकान मालिक से 25 साल और दस साल यानी कुल 35 साल के एग्रीमेंट पर दुकान लिया था। जिसका किराया भी समय से देते रहे हैं। मकान मालिक जबरदस्ती दुकान खाली कराने में जुटे हैं। वहीं मकान मालिक का कहना है कि दुकान किसी और को दिया था। उन्होंने धोखे में रखकर किसी अन्य व्यक्ति को दुकान किराया पर दे दिया। 25 साल का एग्रीमेंट बना था, जो समाप्त हो गया। कई माह से दुकान खाली करने या एग्रीमेंट बढ़ाने को कहा जा रहा था। लेकिन, उनलोगों ने ध्यान नहीं दिया। तीन माह से किराया भी नहीं दे रहे हैं। दुकान में मकान मालिक ने सिक्कड़ लगातार ताला जड़ दिया है।

------------------

chat bot
आपका साथी