मुजफ्फरपुर-सुगौली रेललाइन दोहरीकरण के लिए जमीन अधिग्रहित

सुगौली-मुजफ्फरपुर रेलखंड के दोहरीकरण की पहली बाधा समाप्त हो गई है। 100.6 किमी लंबे रेलखंड के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। समाहर्ता प्रणव कुमार ने इस संबंध में सोमवार को प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 May 2022 02:09 AM (IST) Updated:Tue, 24 May 2022 02:09 AM (IST)
मुजफ्फरपुर-सुगौली रेललाइन दोहरीकरण के लिए जमीन अधिग्रहित
मुजफ्फरपुर-सुगौली रेललाइन दोहरीकरण के लिए जमीन अधिग्रहित

मुजफ्फरपुर। सुगौली-मुजफ्फरपुर रेलखंड के दोहरीकरण की पहली बाधा समाप्त हो गई है। 100.6 किमी लंबे रेलखंड के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। समाहर्ता प्रणव कुमार ने इस संबंध में सोमवार को प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी। इसमें जिले के कांटी, मोतीपुर और मीनापुर अंचल के 12 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

विदित हो कि सिगल रेललाइन होने के कारण मोतिहारी की ओर से आने वाली ट्रेनें लेट रहती हैं। इसके दोहरीकरण होने से ट्रेनें समय से चलेंगी। भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने से दोहरीकरण में देरी हो रही थी। समाहर्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार 381 गांव के 34.2653 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसमें मोतीपुर के महवल चादर नंबर दो से सर्वाधिक 5.11 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। कांटी के सात, मोतीपुर के चार और मीनापुर के एक राजस्व ग्राम की जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

अंचलवार जमीन का अधिग्रहण

कांटी अंचल

राजस्व ग्राम रकबा रैयतों की संख्या

गौसी छपरा 5.0525 एकड़ 96

रतनपुरा 2.50 एकड़ 20

माधोपुर ढुल्लम 0.7200 सात

कांटी खुर्द 2.25 18

कसबा कांटी 1.835 13

अकुराहां खर्गी 0.4825 नौ

मधुबन जगदीश 4.9025 52

मोतीपुर अंचल

राजस्व ग्राम रकबा रैयतों की संख्या

सुंदर सराय 2.805 42

महवल चादर-एक 2.275 12

महवनल चादर-दो 5.11 63

मोतीपुर 2.1828 15

मीनापुर अंचल ::

राजस्व ग्राम रकबा रैयतों की संख्या

पिपराहां असली 4.15 34

chat bot
आपका साथी