Ayodhya Ram Mandir : मुजफ्फरपुर से अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा पर निकले कुंदन शर्मा

400 किलोमीटर की यात्रा कर पहुंचेंगे रामजन्मभूमि। कांटी के बलिदानी कारसेवक संजय की स्मृति में नदी का जल व स्थानीय मिट्टी लेकर निकले।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 10:26 PM (IST)
Ayodhya Ram Mandir : मुजफ्फरपुर से अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा पर निकले कुंदन शर्मा
Ayodhya Ram Mandir : मुजफ्फरपुर से अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा पर निकले कुंदन शर्मा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के कांटी निवासी कुंदन शर्मा ने अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा शुरू की है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के लिए कारसेवा करते हुए दो नवंबर 1990 को कांटी के कारसेवक संजय ने अपना बलिदान दिया था। उन्हीं की पुण्य स्मृति में कांटी की धरती से पवित्र नदी का जल व मिट्टी लेकर साइकिल यात्रा शुरू की है। वे 400 किलोमीटर की यात्रा कर रामजन्मभूमि अयोध्या पहुंचेंगे। मौके पर उन्हें विदा करने वालों में वार्ड सदस्य दिनकर, वार्ड सचिव मुकेश, गोविंद, अंकित , अमरजीत आदि थे।

अयोध्या भेजी गई बाबा गरीबनाथ धाम की मिट्टी

बात दें कि इससे पूर्व अयोध्या में पांच अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल मुजफ्फरपुर की ओर से विवार को जिले के महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर की मिट्टी और बूढ़ी गंडक के सिकंदरपुर आश्रमघाट का जल इकठ्ठा कर कूरियर से अयोध्या के लिए भेजा गया।

chat bot
आपका साथी