PACS ELECTION 2019 : जानिए इस वजह से कांटी, मीनापुर और मोतीपुर में नौ पैक्स के चुनाव कर दिए गए स्थगित

PACS ELECTION 2019 13 दिसंबर को होने वाले तृतीय चरण के पैक्स चुनाव में निर्विरोध व कोरम के अभाव में स्थगित की गई निर्वाचन प्रक्रिया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:29 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 11:29 AM (IST)
PACS ELECTION  2019  : जानिए इस वजह से कांटी, मीनापुर और मोतीपुर में नौ पैक्स के चुनाव कर दिए गए स्थगित
PACS ELECTION 2019 : जानिए इस वजह से कांटी, मीनापुर और मोतीपुर में नौ पैक्स के चुनाव कर दिए गए स्थगित

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। 13 दिसंबर को होने वाले तृतीय चरण के पैक्स निर्वाचन में तीन प्रखंडों के नौ पैक्स में निर्विरोध या कोरम पूरा नहीं होने से निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। इसमें कांटी के तीन, मीनापुर के एक और मोतीपुर प्रखंड के पांच पैक्स शामिल हैं।

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन कुमार शर्मा ने वरीय प्रभारी पदाधिकारी पैक्स चुनाव के सभी कोषांग को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि तृतीय चरण के चुनाव में नौ पैक्स की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित की गई है। इसमें कांटी प्रखंड के दामोदपुर पैक्स के मतदान केंद्र संख्या 18/18, 18-क/18, 18-ख/18 व लसकरीपुर पैक्स के मतदान केंद्र संख्या 7/18, 7-क/18 में कोरम का अभाव और कांटी दादर कोल्हुआ पैक्स के मतदान केंद्र संख्या 3/18, 3-क/18, 3-ख/18 में निर्विरोध के कारण निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित की गई है।

मीनापुर प्रखंड के धरमपुर पैक्स के मतदान केंद्र संख्या 28/28, 28-क/28 में कोरम का अभाव में चुनाव स्थगित किया गया है। मोतीपुर प्रखंड के ब्रहपुर कर्मण के मतदान केंद्र संख्या 2/25, 2-क/25, 2-ख/25, चौरघट्टा पैक्स के मतदान केंद्र संख्या 7/25, 7-क/25 व कमालपुर बिथरौल पैक्स के मतदान केंद्र संख्या 10/25, 10-क/25 में निर्विरोध के कारण और महिमा गोपीनाथपुर पैक्स के मतदान केंद्र संख्या 11/25 व कल्याणपुर हरौना पैक्स के मतदान केंद्र संख्या 21/25, 21-क/25 में कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित किया गया है। 

chat bot
आपका साथी