पश्‍च‍िम चंपारण में घर से खींच कर तीन लोगों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर, हैरान करने वाली घटना

West Champaran Crime News गन्ना नुकसान की शिकायत करने पर दिया गया घटना को अंजाम सभी घायल एक ही पर‍िवार के है। पुल‍िस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है। चि‍क‍ित्‍सक का कहना है क‍ि एक की हालत च‍िंता जनक है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 08:28 PM (IST)
पश्‍च‍िम चंपारण में घर से खींच कर तीन लोगों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर, हैरान करने वाली घटना
पश्‍च‍िम चंपारण में अस्‍पताल में जख्‍मी का चल रहा इलाज। जागरण

पश्चिम चंपारण, जासं। जिले के नरकटियागंज अंतर्गत बैरिया बरगजवा गांव में गन्ना को नुकसान करने की शिकायत करने के मामले में तीन लोगों को चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया है। एक ही परिवार के जख्मी तीनों लोगों को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल लाया गया है। उधर घटना की खबर पर गांव से लेकर अस्पताल तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जख्मी लोगों में नैतुल्लाह अंसारी पिता अनवर अंसारी, नसीम मियां पिता अकबर अंसारी और और साहेब मियां पिता इस्लाम मियां बताए गए हैं। नैतुल्लाह अंसारी को पेट में चार बार चाकू मारी गई है। उसकी हालत बेहद खराब बताई गई है।  नैतुल्ला को रेफर कर दिया है।

उधर घटना की सूचना पर शिकारपुर पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले में छानबीन कर रही है । जख्मी लोगों के स्वजनों से मामले में आवश्यक जानकारी ली गई है । जख्मी नसीम मियां ने बताया कि उसके गन्ने को गांव के खुर्शीद मियां के परिवार वालों ने नष्ट कर दिया । जब इसकी शिकायत की गई तो वे लोग लाठी फट्ठा से मारपीट करने उतर गए। इसके बाद आक्रामक होकर  हम लोगों को घर से खींच कर अपने दरवाजे पर ले गए । वहां भी लाठ फट्टा से पिटाई के बाद खुर्शीद मियां के बेटे हसनैन मियां ने चाकू से हमला कर दिया । ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर हम तीन लोगों को इस हालत में पहुंचा दिया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव ने बताया कि जख्मी लोगों में नैतुल्लाह की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है। हालांकि नसीम अंसारी को भी सीने के पास चाकू लगी है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना लगते ही पुलिस को हॉस्पिटल भेजा गया है। मामले में आवश्यक छानबीन की जा रही है। पुल‍िस का कहना है क‍ि मामला काफी गंभीर है। आरोपि‍तों पर  जांच के बाद के  होगी कार्रवाई ।  

chat bot
आपका साथी