आभूषण दुकान से पांच लाख के जेवर लूटे

करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक स्थित गहने की दुकान से पांच लाख रुपये के गहने लूटकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 01:25 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 01:25 AM (IST)
आभूषण दुकान से पांच लाख के जेवर लूटे
आभूषण दुकान से पांच लाख के जेवर लूटे

मुजफ्फरपुर : करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक स्थित गहने की दुकान से पांच लाख रुपये के गहने लूटकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में दुकानदार संजीव कुमार ने करजा थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा कि गुरुवार की दोपहर एक बजे एक महिला व पुरुष आए। दोनों के कहने पर पायल, मंगलसूत्र, टीका सहित अन्य गहने दिखाए। इसी दौरान उक्त आदमी कट्टा दिखाकर गहने लेकर फरार हो गया। गहने की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई गई। इस संबंध में करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की गई। इसमें दुकानदार की लापरवाही सामने आई है। दुकानदार अनजान आदमी के भरोसे दुकान छोड़ और गहना लाने चला गया था। आगे जांच की जा रही है।

प्रखंड प्रमुख व पत्नी से

दुकानदार ने किया दु‌र्व्यवहार

नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित दो फुटपाथी दुकानदारों ने मुशहरी प्रखंड प्रमुख व उनकी पत्नी से दु‌र्व्यवहार किया। दुकानदार उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। आसपास के अन्य दुकानदारों ने मामला शांत कराया। इसके बाद प्रखंड प्रमुख पप्पू कुमार ने नगर थाने में शिकायत की। बताया गया कि उनलोगों ने एक दुकान से कपड़ा खरीदा था। कुछ समय बाद जब उसे वापस कर दूसरा लेने को पहुंचे तो दुकानदार ने कपड़ा नहीं लौटाया। प्रमुख ने पैसा वापस करने को कहा तो वह विवाद करने लगा। प्रमुख और उनकी पत्नी के विरोध पर दु‌र्व्यवहार कर हाथापाई कर मारपीट पर उतारू हो गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुकानदार को थाने पर बुलाया और फटकार लगाते हुए रुपये वापस कराए। पुलिस ने चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रखंड प्रमुख ने प्राथमिकी दर्ज कराने से इन्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी