तेंदुए ने घर में घुसकर बकरी को मार डाला, गांव में दहशत का माहौल Muzaffarpur News

पशुपालक के चिल्लाने पर जुटे गांव के लोग तो भागा तेंदुआ। घटना की सूचना पाकर वाल्मीकिनगर रेंजर महेश प्रसाद ने वनकर्मियों की टीम घटनास्थल पर भेजी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 08:33 PM (IST)
तेंदुए ने घर में घुसकर बकरी को मार डाला, गांव में दहशत का माहौल Muzaffarpur News
तेंदुए ने घर में घुसकर बकरी को मार डाला, गांव में दहशत का माहौल Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से सटे आवासीय इलाकों में बारिश के मौसम में तेंदुए का कहर जारी है। थाना क्षेत्र के तीन नंबर पहाड़ के ऊपरी शिविर निवासी कैलाशी देवी की झोपड़ी में घुसकर तेंदुए ने देर रात बकरी को मार डाला। बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पशुपालक घर से निकले और शोर मचाया। अन्य लोगों के जुटने पर तेंदुआ शिकार छोड़ जंगल की ओर भागा। 

 घटना की सूचना पाकर वाल्मीकिनगर रेंजर महेश प्रसाद ने वनकर्मियों की टीम घटनास्थल पर भेजी। रेंजर ने कहा कि हाल के दिनों में तेंदुए द्वारा पालतू पशुओं के शिकार में इजाफा हुआ है। वन्यजीव भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख कर लेते हैं। तेंदुआ दिखने पर अविलंब वन विभाग को सूचित करें। साक्ष्य के साथ आवेदन देने पर उचित मुआवजा दिया जाएगा। इधर, घटना से गांव में दहशत का माहौल है। 

chat bot
आपका साथी