बालिका गृहकांड: मधु से पूछताछ में ब्रजेश के साथ पूर्व मंत्री के गहरे रिश्ते की मिली जानकारी

बालिका गृह यौन हिंसा मामले में सीबीआइ की टीम रिमांड पर लेकर मधु व अश्विनी से कर रही पूछताछ, मिली कई महत्वपूर्ण जानकारी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 10:19 PM (IST)
बालिका गृहकांड: मधु से पूछताछ में ब्रजेश के साथ पूर्व मंत्री के गहरे रिश्ते की मिली जानकारी
बालिका गृहकांड: मधु से पूछताछ में ब्रजेश के साथ पूर्व मंत्री के गहरे रिश्ते की मिली जानकारी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बालिका गृह यौन हिंसा मामले में रिमांड पर लिए गए मधु व अश्विनी से पूछताछ में सीबीआइ को कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी मिली है। इसके आधार पर टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है। सीबीआइ सूत्रों की मानें तो मधु से पूछताछ में ब्रजेश के साथ पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के गहरे रिश्ते के संबंध में काफी कुछ जानकारी हासिल हुई है। बालिका गृह में आनेवाले कुछ वीआइपी के संबंध में भी उसने सीबीआइ को बताया और नंबर भी उपलब्ध कराए। हालांकि, सीबीआइ की तरफ से अधिकारिक रूप से कुछ नहीं बोला जा रहा। अधिकारियों का कहना है कि पांच दिनों के रिमांड पर मधु को लिया गया है। उससे मिली जानकारी पर टीम अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही।

 बता दें कि मई में बालिका गृह में यौन हिंसा मामला प्रकाश में आने के बाद मधु भूमिगत हो गई थी। पुलिस व सीबीआइ की तमाम कोशिशों के बावजूद वह पकड़ में नहीं आई। मंगलवार को अचानक वह कोर्ट पहुंची और फोन कर सीबीआइ अधिकारियों को बुलाया। इसके बाद खुद को उनके हवाले कर दिया। उसी दिन देर शाम बालिका गृह की किशोरियों को सूई देने के आरोपित अश्विनी कुमार को कुढऩी इलाके से सीबीआइ की टीम ने गिरफ्तार किया था। बुधवार को कोर्ट में पेश कर उसे भी पांच दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही।  

chat bot
आपका साथी