Indian Railways News : विधानसभा चुनाव में वोट डालने या पूजा में शामिल होने घर आना चाह रहे तो ये ट्रेनें हो सकती बेहतर विकल्प

indian railways news गाड़ी संख्या 15211-12 दरभंगा- अमृतसर को रोजाना गाड़ी संख्या 15559-60 दरभंगा-अहमदाबाद गाड़ी संख्या 15547-48 जयनगर लोकमान्य तिलक साप्ताहिक गाड़ी संख्या 15267-68 रक्सौल- लोकमान्य तिलक साप्ताहिक गाड़ी संख्या 15227-28 दरभंगा मैसूर साप्ताहिक शामिल हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 07:24 AM (IST)
Indian Railways News : विधानसभा चुनाव में वोट डालने या पूजा में शामिल होने घर आना चाह रहे तो ये ट्रेनें हो सकती बेहतर विकल्प
गाड़ी संख्या 15227-28 दरभंगा मैसूर साप्ताहिक शामिल हैं।

दरभंगा, जेएनएन। indian railways news : कोरोना संक्रमण के बीच यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। आगामी 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच लगभग एक दर्जन ट्रेनें संचालित होंगी। इसका प्रस्ताव रेलवे को भेजा गया है। ऐसे में जबकि बिहार आनेवाली या बिहार से बाहर जाने वाली ट्रेनों में एकदम ही जगह नहीं मिली रही, ये ट्रेनें बेहतर विकल्प हो सकती हैं। यदि आप बिहार से बाहर हैं और यहां इस बार होने जा रहे चुनाव में वोट डालने के लिए आना चाह रहे तो भी इन ट्रनों में अपने लिए बुकिंग करवा सकते हैं। इसमें गाड़ी संख्या 15211-12 दरभंगा- अमृतसर को रोजाना, गाड़ी संख्या 15559-60 दरभंगा-अहमदाबाद , गाड़ी संख्या 15547-48 जयनगर लोकमान्य तिलक साप्ताहिक, गाड़ी संख्या 15267-68 रक्सौल- लोकमान्य तिलक साप्ताहिक, गाड़ी संख्या 15227-28 दरभंगा मैसूर साप्ताहिक शामिल हैं। वहीं गाड़ी संख्या 11034-33 दरभंगा पूणे और गाड़ी संख्या 11061-62 दरभंगा-लोकमान्य तिलक प्रस्तावित है।

दरभंगा जंक्शन के नए डायरेक्टरबने पुष्कर कुमार

दरभंगा जंक्शन के नये स्टेशन डायरेक्टर के रूप में पुष्कर कुमार ने पदभार ग्रहण किया है। पुष्कर पहले दानापुर रेल डिवीजन में कार्यरत थे। निवर्तमान स्टेशन डायरेक्टर बलराम का स्थानांतरण दानापुर डिविजन में किया गया है।

chat bot
आपका साथी