जलजमाव से नहीं मिली निजात तो होगा आंदोलन

समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के बड़े भूभाग तथा धमौन चौर में काफी अधिक जलजमाव के कारण हो रही परेशानी अब आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार करने लगा है। इसके लिए पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानीन पूर्व प्रमुख अनिता राय सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 05:39 PM (IST)
जलजमाव से नहीं मिली निजात तो होगा आंदोलन
जलजमाव से नहीं मिली निजात तो होगा आंदोलन

मुजफ्फरपुर । समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के बड़े भूभाग तथा धमौन चौर में काफी अधिक जलजमाव के कारण हो रही परेशानी अब आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार करने लगा है। इसके लिए पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानीन, पूर्व प्रमुख अनिता राय सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। जनप्रतिनिधियों ने इससे संबंधित एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पटोरी के एसडीओ मो. जफर आलम तथा पटोरी के सीओ को दिया है। अधिकारियों से प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत भी की है तथा कहा है कि हजारों किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। कहा गया है कि जलजमाव के कारण हजारों एकड़ जमीन में फसल भी नहीं लगाई जा सकेगी। यदि समय रहते जल निकासी की व्यवस्था कर दी जाए तो किसान फसल लगा सकेंगे। आवेदन में लोगों ने कहा है कि बाया और गंगा में बाढ़ के कारण इन क्षेत्रों के बड़े भूभाग में पानी प्रवेश कर गया था जो अब तक जमा है। लोगों ने कहा कि बाया नदी तथा विभिन्न नालों मछली मारने के लिए लोग बांस आदि लगाकर नदी में बाड़ बनाए हुए हैं। जिसके कारण नदी से होकर जल निकासी नहीं हो पा रही। जलजमाव की स्थिति विकट होती जा रही है। ज्ञापन में कहा गया कि वाटरवेज, नदी तथा बोथ नाला आदि जगहों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा मछली मारने के लिए बाड़ लगा दिया गया है। लोगों ने जल निकासी की एक वैकल्पिक व्यवस्था भी प्रशासन को बतायी है। इसमें कहा गया है कि मोहिउद्दीननगर प्रखंड के तेतारपुर पंचायत से बाया नदी में कुरसाहा तक नहर की खुदाई करवाई गई थी। उसमें स्लूस गेट का भी निर्माण कराया गया था। यदि उस गेट को खोलवा दिया जाता तो जलजमाव का अधिकांश पानी बाकरपुर, रजईसी, मरकाम होते हुए गंगा में चला जाता। लोगों ने कहा है कि यदि शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो तिथि तय कर सरकारी कार्यालयों का घेराव करेंगे और धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

बोले अनुमंडल पदाधिकारी

पटोरी के सीओ विकास कुमार सिंह को निर्देशित किया है कि 24 घंटे के अंदर सभी बाड़ लगाने वालों को नोटिस दें। साथ ही 24 घंटे के अंदर खाली करें। इसमें शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी और पुलिस की मदद से बाड़ को शीघ्र हटाया जाएगा।

--मो. जफर आलम, एसडीओ, पटोरी

chat bot
आपका साथी