Coronavirus : COVID-19 : लॉकडाउन के बीच स्वास्थ्य से जुड़ी कोई दूसरी परेशानी हो तो इस मोबाइल नंबर पर लें डॉक्टर की सलाह

Coronavirus COVID-19 आइएमए की ऑनलाइन सेवा का उठाएं लाभ। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक करें कॉल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 07:44 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 07:44 AM (IST)
Coronavirus : COVID-19 : लॉकडाउन के बीच स्वास्थ्य से जुड़ी कोई दूसरी परेशानी हो तो इस मोबाइल नंबर पर लें डॉक्टर की सलाह
Coronavirus : COVID-19 : लॉकडाउन के बीच स्वास्थ्य से जुड़ी कोई दूसरी परेशानी हो तो इस मोबाइल नंबर पर लें डॉक्टर की सलाह

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोरोना से बचाव को लेकर चल रहे लॉकडाउन से लोगों का घरों से निकलना बंद है। यहां तक कि सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा भी बाधित है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए आइएमए ने ऑनलाइन सेवा शुरू की है। सातवें दिन शुक्रवार को भी काफी लोगों ने फोन कर संबंधित चिकित्सकों से अपनी बीमारी को लेकर चिकित्सकीय परामर्श लिया। आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ.संजय कुमार ने बताया कि उपलब्धता के अनुसार पैनल में रोज चिकित्सक बदलते रहेंगे। ये कार्यक्रम लॉकडाउन खत्म होने तक चलाने का प्रयास किया जाएगा। आप सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं।

आज इनसे ले सकते परामर्श :

फिजीशियन

डॉ.नंदकिशोर प्रसाद सिंह

9835475333

डॉ.दुर्गाशंकर

9835426939

शिशु रोग विशेषज्ञ

डॉ.विजय कुमार

7762086456

डॉ.रूपेश कुमार

9431063918

सर्जन

डॉ.अवधेश कुमार

7250476714

डॉ.सिद्धार्थ

8292357476

स्त्री रोग विशेषज्ञ

डॉ.नयन तारा

8210258268

डॉ.राशी

7563017393

न्यूरो सर्जन

डॉ.दीपक कर्ण

7544015977

हड्डी रोग विशेषज्ञ

डॉ.पीसी वर्मा

9431238638

ईएनटी विशेषज्ञ

डॉ.सुजीत कुमार

9931918387

नेत्र रोग विशेषज्ञ

डॉ.पारिजात सौरभ

8789564998

चर्म रोग विशेषज्ञ

डॉ.वरुणेश किशोर

7004836128 

दवा व्यवसायी के साथ अशोभनीय व्यवहार 

मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी हरनारायण स्थित मानस ड्रग एजेंसी के संचालक रामनरेश झा ने मनियारी एएसआइ नंदजी दूबे पर लॉकडाउन में बाइक से दवा डिलेवरी करने के दौरान रामपुर हाट के समीप ज़बरन बाइक रोक संघ द्वारा निर्देशित इमर्जेंसी सेवा (मेडिकल सप्लायर )लगा स्टीकर उखाड़ फेंकने का आरोप लगाया। विरोध करने पर उनके सेल्स मैन के साथ दुर्व्यवहार किया। ये आरोप लगाते हुए संघ के जिलाध्यक्ष व एसएसपी से उक्त पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की। उधर, एएसआइ दूबे ने दुर्व्यवहार के आरोप को खारिज किया। कहा कि  लॉकडाउन में तेज़ी से आती बाइक को रोका तो पूछताछ में दवा सप्लाई की बात सामने आई। बाइक पर लगा मेडिकल सप्लायर का स्टीकर बिना किसी पदाधिकारी के निर्देशानुसार लगाया पाया, जिसे हटाते हुए थाने / डीएम से निर्गत आदेश के उपरांत उक्त स्टीकर लगाने की सलाह दी।  जिससे आगे किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। लोगों को भी सुविधा हाे। 

chat bot
आपका साथी