उत्तर बिहार के जिलों में जमकर हुई बारिश, पूर्वी चंपारण में रिंग बांध टूटा; कई गांवों में फैला बाढ़ का पानी

North Bihar Flood News उत्तर बिहार के जिलों में बाढ़ का कहर जारी रहा। नदियां उफान पर रहीं। डूबने से मधुबनी और सीतामढ़ी में दो लोगों की मौत हो गई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 06:58 PM (IST)
उत्तर बिहार के जिलों में जमकर हुई बारिश, पूर्वी चंपारण में रिंग बांध टूटा; कई गांवों में फैला बाढ़ का पानी
उत्तर बिहार के जिलों में जमकर हुई बारिश, पूर्वी चंपारण में रिंग बांध टूटा; कई गांवों में फैला बाढ़ का पानी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। उत्तर बिहार में गुरुवार को जमकर बारिश हुई। बाढ़ का कहर जारी रहा। नदियां उफान पर रहीं। डूबने से मधुबनी और सीतामढ़ी में दो लोगों की मौत हो गई। पश्चिम चंपारण में गंडक का जलस्तर 2.95 लाख क्यूसेक रहा।  पूर्वी चंपारण के महुआवा बैरिया में बूढ़ी गंडक का रिंग बांध टूट गया। इससे पकड़ीदयाल और पिपरा प्रखंड के कई गांवों में पानी फैल गया है।

सुगौली के भवानीपुर गांव के पास बांध पर दबाव बढ़ गया है। मधुबनी में कमला बलान खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है। धौस नदी का पानी गांवों में फैलने लगा है। समस्तीपुर शहर में बांध से सटे निचले इलाके में बूढ़ी गंडक का पानी फैलने से परेशानी बढ़ गई है। शिवाजीनगर में करेह के तटबंध पर दबाव है। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर सातवें दिन भी ट्रेनों का परिचालन बंद रहा।

सीतामढ़ी में बागमती और अधवारा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। शिवहर में तटबंधों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरभंगा में परेशानी कम नहीं हो रही है। मुजफ्फरपुर शहर के नए क्षेत्रों में बूढ़ी गंडक नदी का पानी फैल रहा है। 

chat bot
आपका साथी