पहले दिन स्पेशल बनकर चलेगी हमसफर एक्सप्रेस

नरकटियागंज रूट पर पहले दिन दस अप्रैल को स्पेशल ट्रेन बनकर चंपारण हमसफर एक्सप्रेस चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Apr 2018 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 08 Apr 2018 07:00 AM (IST)
पहले दिन स्पेशल बनकर चलेगी हमसफर एक्सप्रेस
पहले दिन स्पेशल बनकर चलेगी हमसफर एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर। नरकटियागंज रूट पर पहले दिन दस अप्रैल को स्पेशल ट्रेन बनकर चंपारण हमसफर एक्सप्रेस चलेगी। पहले दिन इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को पेंट्रीकार की सुविधा नहीं मिलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को मुजरफ्फरपुर की ओर से दिल्ली जाएगी। जानकारी के अनुसार हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन दस अप्रैल से शुरू होगा। इसकी सीट की बुकिंग शुरू कर दी गई। मुजफ्फरपुर से ट्रेन खुलने के बाद दस स्टेशनों पर रुकते हुए दिल्ली पहुंचेगी। इसमें वातानुकूलित के 19 कोच हैं। ये पहले दिन 16 बोगी के साथ चलेगी। इसमें कुल 732 बर्थ लगी हैं। प्रति कोच में 72 सीट हैं। इस ट्रेन में टीटीई की भी तैनाती को लेकर विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। शनिवार को आरक्षण काउंटर पर ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों ने सीट बुक करवाई। कंफर्म सीट मिलने पर यात्रियों में खुशी दिखी। यह ट्रेन 16 अप्रैल से कटिहार से और 13 अप्रैल को दिल्ली से चलेगी। काउंटर पर इस ट्रेन में सीट बुक कराने के लिए यात्रियों को सुझाव दिया जा रहा है। इसमें मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक का 1375 रुपये किराया है। कर्मियों ने अनुसार इस नई ट्रेन में जैसे-जैसे सीट कम होगी वैसे-वैसे किराया में भी बदलाव होगा। अभी इसमें आराम से कंफर्म सीट मिल रही है। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी ने कहा कि चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन चालू होने से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। आइआरसीटीसी को पेंट्रीकार का जिम्मा दिया गया है। इसमें यात्रियों को बेहतर खानपान की सुविधा मिलेगी।

chat bot
आपका साथी