पश्चिम चंपारण में आधार कार्ड बनवाने पहुंचे पिता-पुत्र को गार्डों ने पीटा, जानिए मामला West champaran News

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज प्रखंड नाजिर से उलझा मामला तो गार्डों को दिया आदेश। सीओ ने कहा- मैंने नहीं पीटा कार्रवाई के लिए दोनों को पुलिस को सौंपा गया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 07:32 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में आधार कार्ड बनवाने पहुंचे पिता-पुत्र को गार्डों ने पीटा, जानिए मामला West champaran News
पश्चिम चंपारण में आधार कार्ड बनवाने पहुंचे पिता-पुत्र को गार्डों ने पीटा, जानिए मामला West champaran News

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। नरकटियागंज प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनवाने के लिए दौड़ रहे पिता-पुत्र की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना सोमवार दोपहर की है। कमरे में बंद कर पिटाई करने के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि देवराज बरबीरो गांव निवासी अनिसुर रहमान और उसके पिता मो. नुमान आधार कार्ड बनवाने के लिए पिछले पांच दिनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। लेकिन उन्हें टोकन नहीं मिल रहा था। इसके लिए वे प्रखंड नाजिर के पास पहुंचे और मोबाइल पर प्रखंड प्रमुख से बात कराना चाह रहे थे।

आरोप है कि नाजिर ने जब सिस्टम के खिलाफ काम करने से इन्कार किया तो दोनों उलझ गए और हाथापाई करने लगे। नाजिर के साथ विवाद देख सुरक्षा गार्ड पहुंचे और दोनों की पकड़कर जमकर पिटाई की। जबकि पीडि़तों का कहना है कि हम लोग लाइन में लगे थे लेकिन हमें टोकन नहीं मिल रहा था। गार्डों द्वारा दो सौ रुपये लेकर साइड से आधार कार्ड बनवाया जा रहा था। इसकी शिकायत करने नाजिर के पास पहुंचे तो वे अभद्र भाषा का प्रयोग किए। दरवाजा बंद कर गार्ड से पिटवाया।

 आरोप है कि अंचलाधिकारी ने भी उन दोनोंं को पीटा। उनका मोबाइल भी छीन लिया। अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार दत्त ने बताया कि प्रखंड नाजिर और गार्ड से ये दोनों उलझ गए थे। हमने किसी के साथ मारपीट नहीं की है। उन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उनके विरुद्ध  प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। 

chat bot
आपका साथी