मशरूम उत्पादन कर बढ़ाएं अपनी आमदनी

मड़वन प्रखंड के मड़वन में जन कल्याण केंद्र सभागार में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 01:30 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 01:30 AM (IST)
मशरूम उत्पादन कर बढ़ाएं अपनी आमदनी
मशरूम उत्पादन कर बढ़ाएं अपनी आमदनी

मुजफ्फरपुर : मड़वन प्रखंड के मड़वन में जन कल्याण केंद्र सभागार में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। नाबार्ड संचालित एमईडीपी कार्यक्रम का उद्घाटन जीडी शर्मा एलडीएम, जूही प्रवासिनी डीडीएम नाबार्ड व जीविका के बीपीएम आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नाबार्ड द्वारा संचालित प्रशिक्षण से जिनके पास घर के लिए भी जमीन है, वे भी मशरूम उत्पादन कर10 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह की आमदनी कर सकते हैं। इसमें बैंक से लेकर जीविका की अग्रणी भूमिका होगी। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकल को वोकल करने के लिए छोटे-छोटे प्रशिक्षणों के माध्यम से गाव के महिलाओं को जो जीविका समूह से जुड़ी हुईं हैं उन्हें और भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। मौके पर संगीता कुमारी, मीना देवी, आरती कुमारी, चंदन कुमार, धीरज कुमार, गौतम कुमार, राहुल कुमार ,चेतन कुमार ,सुजाता कुमारी, शिवानी कुमारी आदि मौजूद रहीं। संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया।

सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन पर शोक

औराई प्रखंड के शाही मीनापुर गाव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रभूषण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह ( 69 )का ह्रदय गति रुकने से शुक्रवार को निधन हो गया। उनके पुत्र प्रभाकर सिंह के गाव पहुंचने पर दाह संस्कार किया गया। ग्रामीण राजेश शाही, देवनाथ सिंह, सुधीर शाही, पप्पू शाही, श्याम सुंदर सिंह, श्रीनारायण शाही, नीतेश्वर शाही आदि ने बताया कि वे समाजसेवी व सरल स्वभाव के थे। गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

chat bot
आपका साथी