23 को आ सकते हैं राज्यपाल, एलएस कॉलेज में करेंगे दिनकर की प्रतिमा का अनावरण Muzaffarpur News

1950 से 1952 तक एलएस कॉलेज में हिंदी के विभागाध्यक्ष रहे दिनकर। उर्वशी की रचना यहीं की जिसके लिए उन्हें भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 01:31 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 01:31 PM (IST)
23 को आ सकते हैं राज्यपाल, एलएस कॉलेज में करेंगे दिनकर की प्रतिमा का अनावरण Muzaffarpur News
23 को आ सकते हैं राज्यपाल, एलएस कॉलेज में करेंगे दिनकर की प्रतिमा का अनावरण Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एलएस कॉलेज कैंपस में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा स्थापित हो रही है। 23 सितंबर को राष्ट्रकवि की 111वीं जयंती के मौके पर राज्यपाल फागू चौहान इस कार्यक्रम में शरीक हो सकते हैं। कॉलेज परिवार के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने राज्यपाल से प्रतिमा का अनावरण करने का आग्रह किया है।

नगर विकास मंत्री कॉलेज कैंपस पहुंचे। तैयारी के सिलसिले में प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय से विचार-विमर्श किया। नगर विकास मंत्री ने राज्यपाल को इस कॉलेज के गौरव से अवगत कराया है। बताया जाता है कि 1950 से 1952 तक एलएस कॉलेज में हिंदी के विभागाध्यक्ष रहे। उर्वशी की रचना यहीं की जिसके लिए उन्हें भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया।  

chat bot
आपका साथी