मुजफ्फरपुर में मौज काट रहे सरकारी कर्मचारी, डीडीसी के औचक निरीक्षण में मिला ऐसा हाल

अनुपस्थित मिले एक दर्जन से अधिक कर्मचारी। डीडीसी ने मुशहरी सकरा व मुरौल में काटी हाजिरी बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगते हुए मंतव्य मांगा। मुशहरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय से 11.30 बजे गायब मिले बीडीओ व सीओ। परेशान होते हैं लोग।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 08:04 AM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 08:04 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में मौज काट रहे सरकारी कर्मचारी, डीडीसी के औचक निरीक्षण में मिला ऐसा हाल
आइसीडीएस कार्यालय में एक पर्यवेक्षक को छोड़ सभी अनुपस्थित थे। प्रतीकात्‍क फोटो

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए बुधवार को डीडीसी सुनील कुमार झा ने मुशहरी, मुरौल और सकरा प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। उक्त तीनों प्रखंडों में उन्होंने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण करते हुए अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश बीडीओ को दिया। इस दौरान शौचालय निर्माण की योजनाओं की समीक्षा की। मुशहरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय 11.30 बजे पहुंच डीडीसी ने कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ व सीओ अनुपस्थित थे। डीडीसी ने अनुपस्थित शांतु कुमार लेखापाल, राहिला परवीन, कमल किशोर, आरती कुमारी, सादाब अहमद, मृत्युंजय कुमार, रौशन कुमार, नीतेश कुमार व पीयूष कुमार की हाजिरी काट दी।

वहीं, आइसीडीएस कार्यालय में एक पर्यवेक्षक को छोड़ सभी अनुपस्थित थे। यहां भी हाजिरी काटने का आदेश दिया। उसके बाद मनरेगा कार्यालय समेत प्रखंड कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। मनरेगा के भी कई कर्मी अनुपस्थित थे। बीडीओ महेश चंद्र में बताया कि अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है। उसके बाद अपने मंतव्य के साथ उच्चाधिकारी को प्रतिवेदन भेजेंगे। दूसरी ओर, मुरौल प्रखंड कार्यालय का डीडीसी ने औचक निरीक्षण कर चार कर्मचारियों की हाजिरी काट दी। वहीं, प्रखंड परिसर में निर्मित होने वाले भवन सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीपीओ अनुपस्थित थीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व दवा की व्यवस्था को देखा। प्रमुख मनोज कुमार राय ने डीडीसी से विकास योजनाओं पर चर्चा की। मौके पर बीडीओ जितेंद्र कुमार राम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ज्योति प्रसाद उपस्थित थे। डीडीसी ने सकरा प्रखंड के समरसपुर गांव में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 37, पशु शेड एवं सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। जिला समन्वयक रंजीत कुमार ने बताया कि जिले में कुल 770 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है। अभी तक कुल 305 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। शेष 203 में कार्य प्रगति में है। 

chat bot
आपका साथी