मुजफ्फरपुर में अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धा व उल्लास से हुई मां सरस्वती की आराधना

बसंत पंचमी के अवसर पर शायद ही कोई ऐसा घर था, जहां विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा नहीं हो रही थी। लोग पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ मां सरस्वती की पूजा करने में लगे रहे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 10:28 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धा व उल्लास से हुई मां सरस्वती की आराधना
मुजफ्फरपुर में अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धा व उल्लास से हुई मां सरस्वती की आराधना

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को मां सरस्वती की स्तुति से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। शायद ही कोई ऐसा घर था, जहां विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा नहीं हो रही थी। लोग पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ मां सरस्वती की पूजा करने में लगे रहे। शुभ मुहूर्त में मां शारदे की पूजा की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाए। मां की पूजा के लिए छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। पूजा पंडालों व शिक्षण संस्थानों में मां की आराधना की गई।

शहर व गांव के विभिन्न हिस्सों में छोटे-बड़े पंडाल बनाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी। पूजा के बाद हवन और फिर आरती हुई। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। दोपहर बाद लोग पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए घरों से निकल पड़े थे। बच्चों की संख्या अधिक थी। इस दौरान पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की काफी भीड़ रही।

पूर्व मंत्री रमई राम व विधायक बेबी कुमारी के यहां भी हुई पूजा

शहर के तीन पोखरीया स्थित मां सरस्वती मंदिर में पूरे भक्तिमय वातावरण में पूजा का आयोजन हुआ। पं.देवेन्द्र नाथ झा ने पूजा की। इस दौरान देवी भक्त पूर्व मंत्री रमई राम अपने रंग में रहे। उन्होंने यहां आने वाले हर श्रद्धालु को अबीर का टीका लगाकर पर्व की बधाई दी। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। यहां शहर के विभिन्न गणमान्य लोगों के अलावा पटना से भी लोग पहुंचे थे। रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन हुआ।

इधर, मिठनपुरा लाला स्थित विधायक बेबी कुमारी के आवास पर धूमधाम से पूजा का आयोजन हुआ। यहां कई जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व बोचहां के सैकड़ों लोग पहुंचे थे। इसमें मंत्री सुरेश शर्मा, मेयर सुरेश कुमार, साहू भूपाल भारती, प्रदेश भाजपा नेता रवींद्र सिंह, वार्ड पार्षद केपी पप्पू आदि थे। विधायक सहित उनके पति उमेश प्रसाद लोगों के स्वागत में लगे रहे।

इन जगहों पर भी हुए आयोजन

इधर, शहर के विभिन्न पूजा-पंडालों सहित विविध छात्रावास और शिक्षण संस्थानों में भी भक्ति और उल्लास का वातावरण रहा। भाभा स्नातकोत्तर पुरुष व महिला छात्रावासों में भी धूमधाम से पूजा की गई। बीपी मंडल पीजी दो में प्रेम चंद्रवंशी, राकेश यादव, शशि यादव, रामनरेश ठाकुर, दीपक, पंकज, अमरजीत, संतोष कुशवाहा, प्रवीण आदि ने पूजा की। पीजी थ्री में कवि जी, प्रशांत ठाकुर, धु्रव, रजनीश आदि पूजा में शामिल हुए।

उधर, एलएस कॉलेज के ड्यूक छात्रावास में प्राचार्य प्रो.ओपी राय व बर्सर डॉ. एसआर चतुर्वेदी सहित छात्रसंघ के काउंसिल मेंबर ठाकुर प्रिंस, शरद, गुल्लू, छात्रसंघ अध्यक्ष निकेश कुमार, रणवीर कुमार, भोलू, राजू, कुणाल, अविनाश, रमण, सन्नी झा आदि ने पूजा की। बैंक ऑफ बड़ौदा की भगवानपुर शाखा परिसर में दृष्टि ट्यूटोरियल्स, खबरा स्थित बेबी पैराडाइज प्ले एंड लर्न स्कूल, मदनानी लेन स्थित जागृति एजुकेशनल ट्रस्ट, रामबाग रोड स्थित पायोनियर एजुकेशन सेंटर आदि संस्थानों में भी पूजा की गई। उधर, अहियापुर में सहबाजपुर छात्र युवा संघ की ओर से पूजा का आयोजन हुआ। इसमें मोहन झा, प्रसून कुमार, प्रिंस कुमार, विकास, छोटू, आकाश, दिवाकर, विक्की, शिवम झा, सुदीप चौहान आदि शामिल हुए। बांके साह चौक स्थित नवयुवक मंडली सरस्वती पूजा समिति की ओर से आयोजित पूजा में अमरेंद्र कुमार अमर, मनोज चौधरी, कौशल किशोर, गोपाल कुमार, हिमांशु राज, आशीष आदि शामिल हुए। शिवाजी छात्र परिषद् की ओर से गोला बांध रोड में पूजा का आयोजन हुआ।

इसमें रवि कुमार, चंदन सोनी, मंटू, अमन, रंजीत, अभिषेक, राहुल आदि शामिल हुए। गन्नीपुर में सेवेन स्टार पूजा समिति और उधर, अघोरिया बाजार स्थित बाल समाज सरस्वती पूजा समिति और शास्त्री नगर चित्रगुप्त मंदिर के पास विद्यादायिनी सरस्वती पूजा समिति सहित कई पूजा समितियों ने भी पूजा की। उधर, बैरिया स्थित हनुमान मंदिर के समीप मोहल्लेवासियों ने पूजा को लेकर भव्य पंडाल तैयार किया था। इसके अलावा क्षेत्र के कई निजी व सरकारी स्कूलों पूजा आराधना की गयी। नथुनी भगत हाई स्कूल, आरपीएस पब्लिक स्कूल, शान्ति निकेतन स्कूल व पुलिस लाइन स्थित विद्यांचल स्कूल के साथ ही आसपास के विभिन्न पूजा पंडालों में हर्षोल्लास के साथ पूजा संपन्न हुई। इससे बड़ा ही रमणीय माहौल बना रहा।

chat bot
आपका साथी