जनरल बोगी फुल, लाइन में रह गए 300 यात्री

सप्तक्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने को प्लेटफॉर्म तीन व चार पर पूर्वी से पश्चिमी छोर तक यात्रियों की लंबी लाइन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Nov 2017 01:49 AM (IST) Updated:Sat, 11 Nov 2017 01:49 AM (IST)
जनरल बोगी फुल, लाइन में रह गए 300 यात्री
जनरल बोगी फुल, लाइन में रह गए 300 यात्री

मुजफ्फरपुर। सप्तक्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने को प्लेटफॉर्म तीन व चार पर पूर्वी से पश्चिमी छोर तक यात्रियों की लंबी लाइन लगाई गई। ट्रेन के विलंब से आने के कारण यात्रियों का सब्र टूट गया और इधर उधर भागने लगे। लाइन तोड़कर भागने वाले यात्रियों को जवानों ने खदेड़ दिया। इससे अफरातफरी मच गई।

शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे यार्ड से सप्तक्रांति एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म पर प्लेस किया गया। जवानों ने महिला बोगी में महिलाओं को चढ़ाया। इस दौरान एक बोगी का एक दरवाजा नहीं खुला। अन्य बोगी का दरवाजा विलंब से खुलने पर यात्रियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। जवानों ने आपातकालीन खिड़की से चढ़ने वाले यात्रियों को रोका। इस दौरान एक-दो की पिटाई भी की गई। जनरल बोगी फुल होने पर 300 यात्री लाइन में ही खड़े रहे। जवानों का कहना है कि बल की कमी के कारण यात्रियों को कतार में चढ़ाने में काफी दिक्कत हो रही है। उधर, यूटीएस काउंटर से दिल्ली व अन्य जगह का 30 हजार जनरल टिकट की बिक्री हुई।

एक घंटा विलंब से खुली सप्तक्रांति

एक दिन बाद डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची। इससे सप्तक्रांति एक्सप्रेस 12:35 बजे के बदले 1:35 बजे आनंद विहार के लिए रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी