सीतामढ़ी में बाढ़ के पानी में डूबी चार किशोरियां, तीन की मौत Muzaffarpur News

घटना डुमरा थाना क्षेत्र के भवप्रसाद वार्ड तीन की। दो सगी बहनों समेत तीन की मौत। एक को ग्रामीणों ने बचाया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े परिजन।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Jul 2019 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 10:31 PM (IST)
सीतामढ़ी में बाढ़ के पानी में डूबी चार किशोरियां, तीन की मौत Muzaffarpur News
सीतामढ़ी में बाढ़ के पानी में डूबी चार किशोरियां, तीन की मौत Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र की हरि छपरा पंचायत के भवप्रसाद पश्चिमी टोल वार्ड तीन में बाढ़ के पानी में चार किशोरियां डूब गई। स्थानीय लोगों ने एक को बचा लिया। जबकि, दो सगी बहनों समेत तीन की मौत हो गई। मृतकों में माजिद की पुत्री अजमती खातून (15) व शहजादी खातून (11) तथा अहमद की पुत्री गुलशन खातून (12) शामिल है। अहमद की दूसरी पुत्री अशर्फी खातून (10) को ग्रामीणों ने बचा लिया।

 सूचना के बाद डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजने की पहल कर रही है। लेकिन, परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े हैं। बताया गया है कि बाढ़ का पानी गांव में घुसा हुआ है। शुक्रवार को चारों बच्चियां घर के पास ही खेल रही थीं। इसी बीच पांव फिसलने के चलते चारों गहरे गडढे में डूब गई। उनके चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। लेकिन, तब तक तीन बच्चियों की मौत हो चुकी थी। 

chat bot
आपका साथी