पश्चिम चंपारण में 20 हजार जाली नोट के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार, कई भागने में सफल

रुपये बनानेवाला कागज रसायनिक पदार्थ कार्बन एवं काला शीशा भी बरामद। पांच सेलफोन और एक चारपहिया वाहन भी बरामद। चार धंधेबाज भागने में रहे सफल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 02:58 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 02:58 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में 20 हजार जाली नोट के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार, कई भागने में सफल
पश्चिम चंपारण में 20 हजार जाली नोट के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार, कई भागने में सफल

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के तुमकड़िया गांव निवासी दीनानाथ चौधरी के दलान के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात्रि में जाली नोट के चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 500 के 40 पीस यानी 20 हजार जाली नोट तथा नोट बनाने वाले कागज, रासायनिक पदार्थ, कार्बन एवं उजाला कागज तथा काला शीशा, सीलोन कार भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि जब वे गश्ती पर निकले थे तो सूचना मिली कि जाली नोट का कारोबार करनेवाले कुछ लोग थाना क्षेत्र के तुमकड़िया गांव में कुछ योजना बना रहे हैं।

   इस आलोक में वे तुमकड़िया गांव पहुंचे जहां पुलिस की गाड़ी देख अंधेरे का फायदा उठाकर चार धंधेबाज भागने में सफल रहे।‌ हालांकि, पुलिस ने खदेड़ कर इनमें चार धंधेबाजों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपितों में सारण के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर महेश गांव निवासी दीपनारायण राय का पुत्र संजय राय, मुजफ्फरपुर जिले के बोसरा थाना क्षेत्र के उनसर गांव निवासी विनोद कुमार पूर्वी, पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र निवासी भुवनेश्वर राम एवं मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खबरा गांव निवासी मनीष कुमार शामिल है।

   साथ ही जो लोग भागने में सफल रहे उनमें बैरिया थाना क्षेत्र के तुमकड़िया निवासी दीनानाथ चौधरी, मझरिया कॉलोनी के दिलीप साहनी, किशोर मुखिया एवं मुन्ना मुखिया शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा पकड़े गए आरोपितों को न्यायालय भेजा गया है तथा फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी