गबन के मामले में खादी ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार, 50 लाख रुपये गबन का है मामला

बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को नगर थाना की पुलिस ने 50 लाख रुपये के गबन के एक मामले में मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 09:18 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 09:18 AM (IST)
गबन के मामले में खादी ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार, 50 लाख रुपये गबन का है मामला
गबन के मामले में खादी ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार, 50 लाख रुपये गबन का है मामला

हाजीपुर/मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को नगर थाना की पुलिस ने 50 लाख रुपये के गबन के एक मामले में मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए पूर्व अध्यक्ष से नगर थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है। इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारी संभव है।

 इस संबंध में बताया गया है वैशाली जिला खादी ग्रामोद्योग संघ में तत्कालीन बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के कार्यकाल में 50 लाख रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद इस मामले की एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई गई थी जिसमें तत्कालीन अध्यक्ष को भी नामजद किया गया था। इसी मामले में नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मुजफ्फरपुर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

chat bot
आपका साथी