बोले पूर्व सांसद पप्पू यादव, बाढ़ की विभीषिका का करेंगे स्थायी निदान

पप्पू यादव ने कहा कि वे बिहार बदलने निकले हैं जिसकी शुरूआत मुजफ्फरपुर से करेंगे। कहा कि 30 साल तक लालू व नीतीश ने बिहार और बिहारियों को बदनाम व बर्बाद किया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 08:41 PM (IST)
बोले पूर्व सांसद पप्पू यादव, बाढ़ की विभीषिका का करेंगे स्थायी निदान
बोले पूर्व सांसद पप्पू यादव, बाढ़ की विभीषिका का करेंगे स्थायी निदान

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे बिहार बदलने निकले हैं जिसकी शुरूआत मुजफ्फरपुर से करेंगे। कहा कि 30 साल तक लालू व नीतीश ने बिहार और बिहारियों को बदनाम व बर्बाद किया है। वे 30 साल के बदले तीन साल मांगने आए हैं। वे बिहार से बाढ़ की विभीषिका का स्थायी रूप से निदान करेंगे। लोग कोरोना व बाढ़ से त्रस्त हैं। अभी चुनाव का अनुकूल समय नहीं। मैं जाति व धर्म की राजनीति नहीं करता। वे कांग्रेस व लोजपा से गठबंधन करना चाहते हैं। 

उनका नागरिक अभिनंदन किया गया

अपने को मुख्यमंत्री का दावेदार बताते हुए कहा कि चिराग पासवान भी सीएम पद के विकल्प हो सकते हैं। श्री यादव मुशहरी प्रखण्ड के विशुनपुर मानशाही में पूर्व जिप मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह के आवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे। इसके पूर्व वहां उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। पूर्व जिप मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह एव पूर्व मुखिया मीना देवी ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया, जबकि प्रोफेसर डॉ. शशि कुमारी सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर दर्जनों लोगों ने जाप की सदस्यता ग्रहण की जिसका माला पहनाकर श्री यादव ने स्वागत किया। यहां सेवानिवृत कार्यपालक अभियंता एचके सिंह, जाप महासचिव रानू नीलम शंकर, प्रवीण कुमार, प्रकाश तिवारी जिलाध्यक्ष प्रमोद राय, अनुराधा सिंह, तरुण चौधरी, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। श्री यादव ने शिव शांति राघो पुस्तकालय को देखा।

chat bot
आपका साथी