जिनके राजनीतिक दांव-पेच का सभी मानते थे लोहा,जिंदगी की चाल से खा गए मात, खोलनी पड़ी चाय की दुकान

जदयू के पूर्व प्रचारक रहे गणेश पटेल ने लचर पारिवारिक हालत के कारण चाय की दुकान खोली है। हालांकि उन्होंने यहां भी प्लास्टिक ग्लास या कप का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लिया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 02:21 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 02:21 PM (IST)
जिनके राजनीतिक दांव-पेच का सभी मानते थे लोहा,जिंदगी की चाल से खा गए मात, खोलनी पड़ी चाय की दुकान
जिनके राजनीतिक दांव-पेच का सभी मानते थे लोहा,जिंदगी की चाल से खा गए मात, खोलनी पड़ी चाय की दुकान

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जदयू के प्रचारक रहे गणेश पटेल ने चाय दुकान खोल कर अपनी नई पारी की शुरूआत की है। सोमवार को उन्होंने एसडीओ पूर्वी के कार्यालय परिसर में चाय की दुकान लगाई। वहां पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य प्रो.शब्बीर अहमद, वरीय नेता अखिलेश सिंह, अशोक झा, अजय चौधरी, भाजपा नेता भगवानलाल महतो, अधिवक्ता राजेश कुमार उर्फ बच्चा पटेल, अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में जदयू नेताओं का जमावड़ा लगा।

गणेश पटेल ने बताया कि उन्होंने 20 साल से लगातार जनता दल यू के प्रचारक व पूर्व महानगर सचिव के रूप में संगठन मजबूती के लिए काम किया। अब जदयू के एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी को अब भी समय देंगे। लेकिन पारिवारिक हालत लचर होने के कारण व्यवसाय शुरू किया है। चाय की दुकान पर प्लास्टिक ग्लास या कप का प्रयोग नहीं किया जाएगा। केवल मिट्टी के बर्तन में चाय बिकेगी और लोगों को जल-जीवन-हरियाली के साथ प्लास्टिक से होने वाली हानि के बारे में जागरूक करेंगे।  

  समय की मार के कारण भले ही वे आज चाय की दुकान खोलने को विवश हैं, लेकिन सोच हमेशा समाजोन्नमुखी रखा है। यही वजह है कि पर्यावरण की चिंता को अपने काम में शामिल किया। कुछ पैसों के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया है। 

chat bot
आपका साथी