Bihar Assembly Elections 2020 : पांच हजार स्वास्थ्यकर्मी चुनाव में करेंगे जांच, इस तरह की होगी व्यवस्था

Bihar Assembly Elections 2020 हर मतदाता की होगी थर्मल स्क्रीनिंग इसके बाद ही मिलेगा बूथ पर प्रवेश। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सभी प्राथमिक केंद्र के प्रभारी अपने क्षेत्रों की आशा एएनएम व फैसिलिटेटर को थर्मल स्क्रीनिंग का प्रशिक्षण देंगे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 10:37 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : पांच हजार स्वास्थ्यकर्मी चुनाव में करेंगे जांच, इस तरह की होगी व्यवस्था
सीएस ने कहा कि मास्क ही बेहतर बचाव का उपाय है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। विस चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर सजगता बरत रहा है। हर बूथ पर मतदाता की पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी। उसके बाद ही इंट्री मिलेगी। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सभी प्राथमिक केंद्र के प्रभारी अपने क्षेत्रों की आशा, एएनएम व फैसिलिटेटर को थर्मल स्क्रीनिंग का प्रशिक्षण देंगे। 

स्वास्थ्य कर्मी बूथों पर आने वालों के बीच शारीरिक दूरी का पालन कराने में सहयोग करेंगे। सभी को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जांच के लिए जिले के करीब साढ़े चार हजार मतदान केंद्रों पर पांच हजार स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती होगी। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एक सप्ताह में थर्मल स्क्रीनिंग से जांच के लिए प्रशिक्षण देने का काम पूरा कर लिया जाएगा। सीएस ने कहा कि मास्क ही बेहतर बचाव का उपाय है।  

chat bot
आपका साथी