शिवहर में शराब पार्टी कर रहे बिजली विभाग के कनीय अभियंता व कर्मी समेत पांच रंगे हाथ गिरफ्तार

Sheohar Crime एसपी के निर्देश पर श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने नयागांव स्थित पावर सब स्टेशन में छापेमारी कर किया गिरफ्तार। मामला दर्ज कर पुलिस ने सभी पांच लोगों को भेजा जेल। मौके से शराब की बोतल के साथ अन्य सामग्री जब्त।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 06:25 PM (IST)
शिवहर में शराब पार्टी कर रहे बिजली विभाग के कनीय अभियंता व कर्मी समेत पांच रंगे हाथ गिरफ्तार
पावर सब स्टेशन परिसर में चिकेन के साथ शराब पार्टी को पुलिस ने किया भंग। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

शिवहर, जासं। एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने नयागांव स्थित पावर सब स्टेशन में शराब पार्टी करते विद्युत विभाग के कनीय अभियंता और लिपिक समेत पांच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं मौके से शराब की बोतल समेत अन्य सामग्री जब्त की है। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद श्यामपुर भटहां थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कनीय अभियंता व चार विद्युतकर्मी समेत सभी पांच लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दरभंगा जिले का रहने वाला है जूनियर इंजीनियर

न्यायिक हिरासत में भेजे गए लोगों में विद्युत विभाग में डुमरी कटसरी में कनीय अभियंता के पद पर तैनात दरभंगा जिले के बौरम विरौल निवासी राजेश कुमार के अलावा लिपिक मिथिलेश कुमार, डुमरी कटसरी निवासी मानव बल रितेश पांडे व गोसाईपुर बंदोवस्ती निवासी मानव बल मन्टून कुमार तथा शिवहर वार्ड 13 निवासी मानव बल राकेश कुमार शामिल है। इसकी पुष्टि श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष विजय यादव ने की है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

श्री यादव ने बताया कि, बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। बावजूद इसके कनीय अभियंता समेत विद्युत विभाग के कर्मी पावर सब स्टेशन में शराब पार्टी मना रहे थे। एसपी के निर्देश पर पावर सब स्टेशन में छापेमारी के दौरान सभी को शराब पीते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। बताया गया हैं कि, मंगलवार की रात नयागांव पावर सब स्टेशन में कनीय अभियंता समेत विद्युतकर्मी शराब पार्टी कर रहे थे। पावर सब स्टेशन परिसर में चिकेन के साथ शराब पार्टी हो रही थी। इसकी गुप्त सूचना एसपी अनंत कुमार राय को मोबाइल पर मिली।

एसपी ने श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके आलोक में मंगलवार की रात पुलिस ने पावर सब स्टेशन में छापेमारी कर कनीय अभियंता समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तुरंत मेडिकल जांच कराया। जहां सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। वहीं बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी