बेतिया में रंगदारी के लिए किराना व्यवसायी पर दिनदहाड़े फायरिंग, परिजनों में दहशत का माहौल

बेत‍िया नगर के बसवरिया न्यू कॉलोनी की घटना। बदमाशों ने रंगदारी के लिए किराना व्यवसायी पर दिनदहाड़े की फायरिंग की। हालांकि गोली किच कर जाने से व्यवसायी बच गया। घटना से व्यवसायी के परिजनों में दहशत का माहौल है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 03:41 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 03:41 PM (IST)
बेतिया में रंगदारी के लिए किराना व्यवसायी पर दिनदहाड़े फायरिंग, परिजनों में दहशत का माहौल
बेतिया में रंगदारी के लिए किराना व्यवसायी पर दिनदहाड़े फायरिंग

बेतिया (पचं), जासं। बदमाशों ने रंगदारी के लिए किराना व्यवसायी पर दिनदहाड़े की फायरिंग की। हालांकि गोली किच कर जाने से व्यवसायी बच गया। नगर के बसवरिया न्यू कॉलोनी निवासी शंभू नाथ प्रसाद मंगलवार की सुबह में घर से दुकान पर जाने के लिए निकले थे। तभी बदमाश रोक पांच लाख रंगदारी के लिए फायरिंग किए। हालांकि गोली किच कर जाने के बाद बदमाश फरार हो गए। नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि मीनाबाजार के किराना व्यवसायी शंभू नाथ प्रसाद की शिकायत पर बसवरिया पिपल चौक निवासी श्याम कुमार तथा चरगाहा मिश्र टोला निवासी पप्पु पटेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिकी में व्यवसायी ने बताया है कि वे सुबह 11 बजे बसवरिया न्यू कॉलोनी स्थित आवास से मीनाबाजार स्थित दुकान जाने के लिए निकले। तभी जगजीवन छात्रावास के समीप दोनों ने पिस्तौल का भय दिखाकर रोक लिया। व्यवसायी से कहा कि पांच लाख रुपये की रंगदारी चाहिए। इसके बाद दोनों ने पिस्तौल से फायरिंग करने का प्रयास किया। लेकिन गोली किच कर गयी। व्यवसायी अपने दुकान पर पहुंचे तो आरोपितों ने उनके मोबाइल पर फोन कर रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना से व्यवसायी के परिजनों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के प्रभात तारा स्कूल में हंगामा, मेन गेट पर पत्‍थरबाजी, पहुंची कई थानों की पुल‍िस

मुजफ्फरपुर : साहेबगंज में चांदी की मां दुर्गा की दुर्लभ प्रतिमा बरामद, लाखों में आंकी गई कीमत

समस्‍तीपुर : एंबुलेंस कर्मी ने मरे हुए शख्‍स को भी नहीं बख्‍शा, जेब से न‍िकाले छह हजार रुपये; जान‍िए मामला

chat bot
आपका साथी