बिहार के मधुबनी में ट्रक-बोलेरो में भीषण टक्कर, कई के मरने की आशंका; अब तक दो मौत की पुष्टि

बिहार के मधुबनी में बुधवार की शाम ट्रक और बोलेरो में भीषण टक्‍कर हो गई है। इसमें कई लाेगों के मरने की आशंका है। हालांकि दो लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 11:28 PM (IST)
बिहार के मधुबनी में ट्रक-बोलेरो में भीषण टक्कर, कई के मरने की आशंका; अब तक दो मौत की पुष्टि
बिहार के मधुबनी में ट्रक-बोलेरो में भीषण टक्कर, कई के मरने की आशंका; अब तक दो मौत की पुष्टि

मधुबनी, जेएनएन। वाहनों की रफ्तार ने फिर एक साथ कई जिंदगियों को लील लिया। बिहार के मधुबनी में बुधवार की शाम ट्रक और बोलेरो में भीषण टक्‍कर हो गई है। इसमें अब तक दो लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है, जबकि बताया जा रहा है कि मरने वालाें की संख्‍या बढ़ भी सकती है।  

जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक और बोलेरो के बीच जयनगर प्रखंड में भीषण टक्‍कर हो गई। दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हुई है। बताया जाता है कि बोलेरो पर आठ लोग सवार थे और वे सब भागलपुर से आ रहे थे। वहीं ट्रक मुजफ्फरपुर का है। 

घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्‍या में स्‍थानीय लोग पहुंच गए। स्‍थानीय अधिकारी भी पहुंच गए। दो लोगों को गंभीर स्थिति में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है। बाकी लोग अभी भी वाहन में फंसे हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी