पूर्व मेयर हत्याकांड: समीर के परिजन ने कहा- बड़े लोगों पर हाथ नहीं डाल पाई पुलिस

हत्याकांड के छह महीने बाद भी परिजन को नहीं मिला इंसाफ। शूटर समेत सात को जेल भेज चुकी पुलिस। स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 01:16 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 01:16 PM (IST)
पूर्व मेयर हत्याकांड: समीर के परिजन ने कहा- बड़े लोगों पर हाथ नहीं डाल पाई पुलिस
पूर्व मेयर हत्याकांड: समीर के परिजन ने कहा- बड़े लोगों पर हाथ नहीं डाल पाई पुलिस

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पूर्व मेयर समीर हत्याकांड के छह महीने पूरे होने के बाद भी परिजन को अब तक इंसाफ नहीं मिला। न्याय के लिए परिजन सीएम से लेकर तमाम पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगाए। लेकिन, आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला। परिजन का कहना है कि पुलिस की जांच से वे पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है। इसलिए सीबीआइ जांच की उनकी मांग थी। लेकिन उनकी यह मांग पूरी नहीं हो सकी। परिजन का कहना है कि पुलिस शुरू में कह रही थी कि इसमें बड़े-बड़े लोग शामिल है।

   इसलिए जांच में समय लग रहा है। लेकिन अब तक किसी बड़े लोग पर पुलिस हाथ नहीं डाल सकी। न ही उनके नाम का ही पर्दाफाश की। इस बीच पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा कि हत्याकांड में सही दिशा में जांच की गई है। ठोस साक्ष्य के आधार पर शूटर गोविंद, ओमकार समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। इन सभी पर ठोस साक्ष्य के साथ चार्जशीट दायर किया जा चुका है। अब पुलिस की तरफ से इन सभी पर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद चल रही है। बता दें कि गत साल सितंबर में चंदवारा इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने समीर व उनके चालक को एके 47 से भून दिया था। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी