BRA बिहार विश्वविद्यालय में अगस्त तक हो जाएगा नामांकन, सितंबर से शुरू होगी पढ़ाई Muzaffarpur News

कुलाधिपति ने विवि के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक। अब तीन के बदले दो घंटे की हो सकती परीक्षा प्रश्न भी होंगे कम। अब ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर होगा विशेष फोकस।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 07:14 PM (IST)
BRA बिहार विश्वविद्यालय में अगस्त तक हो जाएगा नामांकन, सितंबर से शुरू होगी पढ़ाई Muzaffarpur News
BRA बिहार विश्वविद्यालय में अगस्त तक हो जाएगा नामांकन, सितंबर से शुरू होगी पढ़ाई Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कुलाधिपति सह राज्यपाल फागू चौहान ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.हनुमान प्रसाद पांडेय, कुलसचिव डॉ.रामकृष्ण ठाकुर एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोराना महामारी के कारण उत्पन्न हुए इस संकट की घड़ी में विवि तकनीकी रूप से सक्षम हो ताकि, विद्यार्थियों को कम से कम नुकसान हो।

 उन्होंने विश्वविद्यालय को यूजीसी के निर्देश के अनुसार कम से कम समय में परीक्षा आयोजित कर त्रुटिरहित परिणाम प्रकाशित करने का निर्देश दिया। कहा कि सत्र को नियमित और समय पर रखने के लिए ऐसा करना जरूरी होगा। विवि को अगस्त के अंत तक ऑनलाइन नामांकन और  सितंबर से कॉलेजों में हर हाल में पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश दिया। 

प्रश्नों की संख्या होगी कम, ऑब्जेक्टिव पर जोर

कुलाधिपति ने कहा कि विवि एक लक्ष्य निर्धारित कर उसी के भीतर परीक्षा का आयोजन करे और समय से रिजल्ट का प्रकाशन करे। जरूरत पडऩे पर पैटर्न और सिलेबस में बदलाव करने के लिए विभिन्न निकायों से वार्ता करने का आदेश दिया गया। कहा गया कि यूजीसी की ओर से दिए गए सुझाव और सरकार के आदेश के अनुसार परीक्षा अब तीन घंटे के बदले दो घंटे की हो सकती है।

 इसके लिए प्रश्नों की संख्या कम कर ऑब्जेक्टिव प्रश्न बढ़ाए जाएंगे। इस संबंध में विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि कई विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जा रहा है। इसपर कुलाधिपति ने असहमति जताई।

अगले महीने से शुरू होगी परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि विवि की ओर से तैयारियां की जा रही है। परीक्षाओं का आयोजन अगले महीने में होगा। पार्ट थ्री की प्रायोगिक परीक्षा के साथ ही फॉर्म भरा जाएगा। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में परीक्षा पैटर्न पर निर्णय लिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी