शिवहर के 39145 उपभोक्ताओं के बीच विद्युत विभाग का बकाया पहुंचा 57 करोड़ रुपये के पार

Sheohar News एक अप्रैल के बाद से 39 हजार 145 उपभोक्ताओं ने नहीं जमा की राशि बकाया वसूलने में विभाग का निकल रहा दम अब नीलामवाद की तैयारी विभाग का उपभोक्ताओं पर 57 करोड़ 31 लाख 13 हजार 803 रुपये बकाया।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 04:31 PM (IST)
शिवहर के 39145 उपभोक्ताओं के बीच विद्युत विभाग का बकाया पहुंचा 57 करोड़ रुपये के पार
शिवहर ज‍िले में अभियान चलाती विद्युत विभाग की टीम। फोटो-जागरण

शिवहर, जासं। शिवहर में बिजली का लुत्फ उठाने के बावजूद बिल अदा करने के प्रति उपभोक्ता बेपरवाह है। हालत यह हैं कि 83 हजार उपभोक्ताओं में से 39 हजार 145 उपभोक्ताओं ने एक अप्रैल 2021 के बाद से विद्युत शुल्क जमा नहीं किया है। बार-बार चलाए गए अभियान और लाल नोटिस के बावजूद भी ये हठी उपभोक्ता बिल अदा नहीं कर रहे है। अब विभाग का उपभोक्ताओं पर कुल बकाया 57 करोड़ के पार कर गया है। ऐसे में अब विद्युत विभाग ने नीलामवाद की तैयारी शुरू कर दी है।

कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है। शीघ्र ही बकाया अदा नहीं किया गया तो संबंधित उपभोक्ता की संपत्ति जब्त कर उसे नीलाम कर बिल की राशि ली जाएगी।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिल जमा नहीं करने पर विभाग द्वारा विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके उपभोक्ता चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे है। इसको लेकर इस माह में अबतक 55 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि 554 लोगों का कनेक्शन काटा गया है। इसमें 95 लोगों ने ही बिल अदा कर री-कनेक्शन कराया है। शेष अब भी बेपरवाह बने हुए है। अबतक शिवहर में 148, पिपराही में 114, डुमरी कटसरी में 82, तरियानी में 176 और पुरनहिया में 76 लोगों का विद्युत कनेक्शन काटा गया है।

कहा कितना बकाया

विद्युत विभाग के अनुसार शिवहर प्रखंड के 22 हजार 983 उपभोक्ताओं में से 12 हजार 82 उपभोक्ताओं ने 22 करोड़, 10 लाख 24 हजार 886 रुपये बकाया रखा है। इन उपभोक्ताओं पहली अप्रैल 2021 के बाद से अबतक भुगतान नहीं किया है। इसी तरह पिपराही प्रखंड के 15 हजार 76 उपभोक्ताओं में छह हजार 261 उपभोक्ताओं ने विभाग का कुल नौ करोड़ 72 लाख 62 हजार 361 रुपये, डुमरी कटसरी प्रखंड के कुल 11 हजार 444 उपभोक्ताओं में से तीन हजार 585 उपभोक्ताओं ने चार करोड़ 68 लाख 92 हजार 979 रुपये, तरियानी प्रखंड के 21 हजार 857 उपभोक्ताओं में से 13 हजार 857 उपभोक्ताओं ने 16 करोड़ 69 लाख 79 हजार 617 रुपये और पुरनहिया प्रखंड के कुल 11 हजार 16 उपभोक्ताओं में से तीन हजार 360 उपभोक्ताओं ने विद्युत शुल्क का चार करोड़ 95 लाख 03 हजार 959 रुपये समेत 57 करोड़ 31 लाख 13 हजार 803 रुपये बकाया रखा है।

chat bot
आपका साथी