दामोदरपुर में बांस-बल्ले के सहारे लगाए गए बिजली के तार

भगवानपुर पावर सब स्टेशन क्षेत्र के दामोदरपुर चकमुरमुर सेक्शन में बांस-बल्ले के सहारे बिजली तार खींचकर ले जाया गया है। तेज हवा चलने या बारिश होने पर हमेशा तार टूटने की शिकायत रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 02:19 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:14 AM (IST)
दामोदरपुर में बांस-बल्ले के सहारे लगाए गए बिजली के तार
दामोदरपुर में बांस-बल्ले के सहारे लगाए गए बिजली के तार

मुजफ्फरपुर। भगवानपुर पावर सब स्टेशन क्षेत्र के दामोदरपुर चकमुरमुर सेक्शन में बांस-बल्ले के सहारे बिजली तार खींचकर ले जाया गया है। तेज हवा चलने या बारिश होने पर हमेशा तार टूटने की शिकायत रहती है। शुक्रवार को हुई बारिश में बांस झुक भी गया है। करंट के खतरे की आशंका से लोग डरे-सहमे हैं। आइपीडीएस से उस इलाके में छह महीना पहले कुछ पोल गाड़कर केबल तार लगाया गया था। लेकिन उसमें कनेक्शन नहीं किए जाने से पोल से तार नीचे लटका हुआ है।

मोहल्ले के प्रभात मिश्र सहित अन्य कई लोगों ने अधीक्षण अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता तक शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

कार्यपालक अभियंता छविंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि निजी कंपनी से बात हुई है। जहां पोल,तार लगाना है, एक महीने बाद वहां लग जाएगा।

छह घंटे बाद आई मुशहरी में बिजली : बारिश के कारण मुशहरी-मारकन फीडर में फॉल्ट आने से साढ़े छह घंटे बिजली ठप रही। पंसस महमूद आलम ने बताया कि यहां बिजली मिस्त्री और मानव बलों की कमी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। तार टूटने या फॉल्ट आने पर मिस्त्री के अभाव में घंटों बिजली बाधित रहती है।

उधर, साहेबगंज में बंगरा निजामत गांव के समीप एलटी तार लटक गया है। ग्रामीण रंजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ट्रैक्टर लेकर जा रहे वीर रंजन मुखिया और जयराम मुखिया करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गए।

कटरा में 15 घंटे गुल रही बिजली : बारिश के कारण कटरा व मड़वन में शुक्रवार की सुबह से बिजली गुल रही। शाम को मड़वन के नवादा फीडर में तो बिजली आ गई लेकिन कटरा के कई इलाकों में देर रात तक बिजली नहीं आई। इसको लेकर पूरी दिन व रात लोग परेशान रहे।

रसूलपुर जिलानी मार्ग में आज सात घंटे बंद रहेगी बिजली : माड़ीपुर सेक्शन के रसूलपुर जिलानी मार्ग, प्रभात तारा स्कूल, मझौलिया रोड, शिवपुरी, जयप्रभा नगर, चक्कर मैदान आदि इलाके की बिजली शनिवार की सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। भगवानपुर जेई कंचन कुमार ने बताया कि केबल वर्क को लेकर शटडाउन रहेगा।

chat bot
आपका साथी