मोतिहारी पीएनबी लूटकांड में मुजफ्फरपुर के सात समेत आठ बदमाश गिरफ्तार, लूट के 3.28 लाख बरामद

पुलिस को बड़ी सफलता पिस्तौल कारतूस व मोबाइल भी जब्त। एसपी बोले- पूर्व में चकिया पिपरा व मेहसी लूटकांड का भी कर लिया गया उदभेदन।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 04:53 PM (IST)
मोतिहारी पीएनबी लूटकांड में मुजफ्फरपुर के सात समेत आठ बदमाश गिरफ्तार, लूट के 3.28 लाख बरामद
मोतिहारी पीएनबी लूटकांड में मुजफ्फरपुर के सात समेत आठ बदमाश गिरफ्तार, लूट के 3.28 लाख बरामद

पूर्वी चंंपारण,जेएनएन। जिला अंतर्गत मेहसी थानाान्तर्गत चौक बाजार स्थित पंजाब नैशनल बैंक में बुधवार को दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ बदमाशों को दबोच लिया है। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने पत्रकारों को यहां बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी गयी रकम में से तीन लाख 28 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं।

इन बदमाशों के पास से तीन पिस्टल एवं गोली तथा चार मोटरसाईकिलें बरामद की गई है।मेहसी पीएनबी से हथियार के बल पर करीब पांच लाख 77 हजार रुपये की लूट हुई थी। इसके बाद चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम द्वारा छापामारी शुरू कर दी गई और टीम ने 12 घंटे के अंदर बदमाशों को पकड़ लिया।

एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में चकिया, पिपरा एवं मेहसी थाना में विगत कुछ दिनों में तीन लूट की घटनाओं का भी उदभेदन कर लिया गया। इसमें लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाशों में मुजफ्फरपुर निवासी बाबुल कुमार व रत्नेश पांडेय, अरविन्द कुमार, प्रभात कुमार, मनिक कुमार, अनिल कुमार, पिन्टू पांडेय व पूर्वी चंपारण के बाराघाट चकिया निवासी राहुल कुमार शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी