Indian Railway: कोविड-19 के बाद भी पूर्व मध्य रेल ने हासिल की भरपूर उपलब्धियां, हुए कई महत्वपूर्ण कार्य

Indian Railway News Muzaffarpur पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी को मिला इस उपलब्धि का श्रेय । कोरोना संक्रमण काल में भी नई रेल लाइन आमान परिवर्तन दोहरीकरण व विद्युतीकरण के क्षेत्र में किया गया कार्य।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 07:46 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 07:46 AM (IST)
Indian Railway: कोविड-19 के बाद भी पूर्व मध्य रेल ने हासिल की भरपूर उपलब्धियां, हुए कई महत्वपूर्ण कार्य
2020 में पूर्व मध्य रेल ने हासिल की भरपूर उपलब्धियां

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। 2020 में कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी होने के बाद पूर्व मध्य रेल ने हासिल की भरपूर उपलब्धियां। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि का सारा श्रेय पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी को मिलता है। उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में पूर्व मध्य रेल निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। सभी क्षेत्रों जैसे नई रेल लाइन, आमान परिवर्तन, दोहरीकरण व विद्युतीकरण के क्षेत्र में कई कार्य पूरे किए गए। यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता और संरक्षा का पूरा पालन किया किया गया। यात्री सुरक्षा, समय पालन का ख्याल रखा गया।

नई रेल लाइन के साथ कई महत्वपूर्ण कार्य हुए

-इस वर्ष 78 किमी नई रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। 

-राजगीर-हिसुआ-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना

-21 किमी लंबे इस्लामपुर-नटेसर रेल लाईन का निर्माण कार्य 409 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है, जिसपर टेंनों के परिचालन का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 18 सितंबर को किया गया 

हाजीपुर-सुगौली नई रेल लाइन परियोजना

30 किलोमीटर लंबे घोसवर-वैशाली रेल लाइन का निर्माण कार्य 450 करोड़ की लागत से पूरा किया गया, जिस पर टेंनों के परिचालन का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 18 नवंबर को ही  किया गया

-516 करोड़ की लागत से1.9 किलोमीटर लंबे कोसी रेल महासेतु का निर्माण कार्य पूरा किया गया। बहुप्रतीक्षित कोसी पुल के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को लगभग 100 वर्ष पुराना सपना पूरा हो गया। ट्रेनों का परिचालन शुरू है। 

-सरायगढ़-निर्मली नई रेल लाइन परियोजना के 1.9 किमी लंबे कोसी ब्रिज के साथ 13 किमी लंबे सरायगढ़-असनपुर कुपहा नई लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण किया

- हाजीपुर-बछवाड़ा लाइन का दोहरीकरण

 679 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 71 किलोमीटर

हाजीपुर-बछवाड़ा दोहरीकरण परियोजना के मोहिउद्दीनगर-शाहपुर पटोरी 1/413 किलोमीटर 1/2 रेलखंड का कार्य पूरा किया गया।  -अगले वर्ष में और कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। इसके बाद हाजीपुर-बछवाड़ा  रेलखंड पूर्णरूप से दोहरीकृत हो जाएगा 

-491 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 38 किलोमीटर लंबे

समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के दरभंगा-थलवारा 1/410 किमी1/2 एवं मुक्तापुर-किशनपुर 1/409 किमी.1/2 का कार्य पूरा किया गया। इस प्रकार 38 किलोमीटर में से 19 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है। शेष 19 किलोमीटर का कार्य अगले वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। इसस समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पूर्ण रूप से दोहरीकृत हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी