दहेज में नहीं मिली बाइक तो कर दी हत्या

मधुबनी ,धनहा थाने के बरवा घुसरी गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिए हत्या कर लाश को जला देने का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 05:00 PM (IST)
दहेज में नहीं मिली बाइक तो कर दी हत्या
दहेज में नहीं मिली बाइक तो कर दी हत्या

मुजफ्फरपुर। मधुबनी ,धनहा थाने के बरवा घुसरी गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिए हत्या कर लाश को जला देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर अधजली लाश को जब्त किया है। मामले में विवाहिता के पिता कुशी नगर जिला के रामकोला निवासी रामदास खरवार के आवेदन पर मृतका के पति कृष्णा खरवार , पिता राधेश्याम खरवार एवं मृतका की सास को नामजद किया गया है। मृतका के पिता ने बताया कि वर्ष 2017 में वह अपनी पुत्री शोभा देवी उम्र 22 वर्ष की शादी बरवा घुसरी गांव निवासी राधेश्याम खरवार के पुत्र कृष्णा खरवार से किया था। शादी के दो तीन माह बाद ही उसके दामाद एवं परिवार के अन्य सदस्य उसकी पुत्री से सोने का चैन और मोटरसाइकिल की मांग करने लगे । परिवार के लोगों ने उसकी पुत्री से कहा कि वे अपने पिता से जब तक चैन और मोटरसाइकिल मांगकर नहीं लाएगी । घर में नहीं रहने देंगे। हलांकि इसकी सूचना शोभा ने अपने पिता को दी थी। पुत्री की सूचना पाकर वह अपनी बेटी के घर आया और उसके ससुर सास एवं पति से हाथ जोड़कर विनती करने लगा कि वह बहुत गरीब है । दहेज में यह सब सामान देना उसके लिए अभी संभव नहीं है। अगर उसे कुछ दिन का मोहलत का दिया जाए तो वह सामान दे सकता है। हालांकि मृतक के ससुराल वालों के द्वारा परेशान करने पर मृतक के पिता ने अपने दामाद को सोने का चैन भी दे दिया । लेकिन ससुराल वालों को अभी बाइक चाहिए थी। इसी बात को लेकर मंगलवार की रात्रि में आरोपियों ने विवाहिता की हत्या कर दी। उसे घर में ही जलाने का प्रयास करने लगे । इसकी सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति के द्वारा उसे फोन पर दी गई। सूचना मिलते ही वह अपनी पुत्री के घर पहुंचा तो देखा कि अपने ही घर में आरोपी लाश को जला रहे हैं। मृतका के पिता की सूचना पर पुलिस पहुंची अधजली लाश को अपने कब्जे में ले लिया । मृतका के पति कृष्णा खरवार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 147 / 18 दर्ज कर लिया गया है मृतक के पति को गिरफ्तार किया गया है। उसे जेल भेजा जा रहा है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

chat bot
आपका साथी