आवेदनों एवं लंबित मामलों का समय से हो निष्पादन

डीएम प्रणव कुमार ने गुरुवार को जिला पंचायती राज प्रशाखा का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 12:54 AM (IST)
आवेदनों एवं लंबित मामलों का समय से हो निष्पादन
आवेदनों एवं लंबित मामलों का समय से हो निष्पादन

मुजफ्फरपुर : डीएम प्रणव कुमार ने गुरुवार को जिला पंचायती राज प्रशाखा का निरीक्षण किया। कार्यालय में आवेदनों के लंबित मामलों पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसका समय से निष्पादन करने का निर्देश दिया।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने बताया कि जिले में 96 के विरुद्ध 63 तकनीकी सहायक नियुक्त हैं। डीएम ने कहा कि शेष पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग को जिला स्तर पत्र भेजा जाएगा। पंचायत राज पदाधिकारी को भी विभाग से समन्वय कर इस दिशा में कार्य करने को कहा। यह भी जानकारी दी गई कि जिले में 113 पंचायत सचिव कार्यरत हैं। इनमें से 10 अनुबंध पर हैं।

डीएम ने प्रशाखा में प्राप्ति पंजी को अपडेट करने को कहा। प्राप्त पत्र को तीन दिनों में प्रभारी पदाधिकारी को उपस्थापित कराने का निर्देश दिया। सूचना के अधिकार से संबंधित संचिका का संधारण नहीं किए जाने पर डीएम ने फटकार लगाई। सीडब्ल्यूजेसी के 10 और एमजेसी के तीन मामले लंबित रहने पर डीएम ने एक सप्ताह में इसका निष्पादन करने को कहा। जिला लोक शिकायत निवारण में छह मामले लंबित होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। पंचायत सरकार भवन की समीक्षा में जानकारी दी गई कि 56 पंचायत सरकार भवन का कार्य पूर्ण है। 39 का कार्य प्रगति पर है। 26 का काम भूमि की अनुपलब्धता के कारण शुरू नहीं हो पाया है। डीएम ने रिपोर्ट मांगी कि जो कार्य प्रगति पर हैं वहां कितने दिनों से कार्य चल रहे हैं और उनकी अद्यतन स्थिति क्या है। निर्देश दिया की भूमि की उपलब्धता 15 दिनों में सुनिश्चित की जाए। अनुग्रह अनुदान के लंबित मामलों पर शीघ्र नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी