बटन दबाते वीवीपैट से निकली पर्ची, महिलाएं बोलीं-सही है

समाहरणालय स्थित ईवीएम/वीवीपैट प्रशिक्षण केंद्र में दिया गया महिला वोटरों को प्रशिक्षण। एक भी मतदाता छूटे नहींÓ की थीम पर मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया की दी जा रही जानकारी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 09:36 AM (IST)
बटन दबाते वीवीपैट से निकली पर्ची, महिलाएं बोलीं-सही है
बटन दबाते वीवीपैट से निकली पर्ची, महिलाएं बोलीं-सही है

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला निर्वाचन कार्यालयों ने महिला मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था की। समाहरणालय स्थित ईवीएम/वीवीपैट प्रशिक्षण केंद्र में आज सैकड़ों महिला मतदाताओं ने डमी वोट डाला। वीवीपैट लगी ईवीएम का बटन दबाते ही पर्ची निकली। महिलाओं ने कहा-जो बटन दबाई वही निकला। उनका वोट सही है।

 मालूम हो कि निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2019 में 'एक भी वोटर छूटे नहींÓ की थीम पर काम कर रहा। इसके लिए स्वीप कोषांग मतदाताओं को लगातार प्रशिक्षण दिला रहा। शुक्रवार को महिलाओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

 स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया गया की सुगम मतदान के लिए मतदाताओं को चुनावी प्रक्रियाओं के तहत इवीएम-वीवीपैट से मतदान की जानकारी दी जा रही। ताकि, कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं हो। वोटरों की संतुष्टि व पारदर्शिता के लिए यह पद्धति अपनाई जा रही। ग्रामीण स्तर पर भी मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ईवीएम की प्रथम स्तर की जांच शुरू

लोकसभा चुनाव की घोषणा की संभावना के बीच शुक्रवार को ईवीएम की एफएलसी (प्रथम स्तर जांच) शुरू हुई। प्रेस क्लब भवन में रखी ईवीएम की जांच तकनीकी पदाधिकारियों ने की। आज करीब पौने दो सौ ईवीएम की जांच की गई। वहीं यहां से चार सौ ईवीएम पटना भी भेजी गई।

chat bot
आपका साथी