चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया रोड शो

सुशील मोदी ने रोड शो में की एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील। रोड शो को लेकर जयनगर बाजार रविवार की दोपहर एनडीए कार्यकर्ताओं से भरा रहा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 07:55 PM (IST)
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया रोड शो
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया रोड शो

मधुबनी, जेएनएन। झंझारपुर लोकसभा के लिए 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने जयनगर में रोड शो कर एनडीए प्रत्याशी रामप्रित मंडल के पक्ष मतदाताओं को अपना वोट डालने की अपील की। उप मुख्य मंत्री श्री मोदी हेलीकॉप्टर से जयनगर पहुंचे। जयनगर जमा दो उच्च विद्यालय के खेल मैदान में उतरने के साथ ही उनका रोड शो प्रारंभ हुआ। रोड शो में उनके साथ प्रदेश के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, निवर्तमान सांसद वीरेन्द्र कुमार चैधरी, प्रसिद्ध चिकित्सक डा. एपी ङ्क्षसह, पूर्व विधायक अरूण शंकर प्रसाद,सुमन महासेठ, प्रफुल्लचन्द्र ठाकुर समेत अनेक वरीय एनडीए नेता साथ थे।

 उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के रोड शो में एनडीए कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का जन सैलाव उमड़ पड़ा। रोड शो में सैकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल एवं अन्य वाहनों के साथ एनडीए कार्यकर्ता एवं समर्थक उनके साथ चल रहे थे। रोड शो जमा दो उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान से आरंभ होकर जयनगर बस्ती पंचायत, शहीद चौक, महावीर चौक, भेलवा चौक, ब्लॉक रोड, स्टेशन चौक होते हुए पुन: जमा दो उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान आकर समाप्त हुआ।

 रोड शो के दौरान पूरा जयनगर भगवामय हो गया था। मार्ग के दोनों तरफ एनडीए समर्थक खड़े होकर भारत माता की जय का उद्घोष कर कार्यकर्ताओं का हौसला बढा रहे थे और हाथ हिलाकर नेताओं का अभिवादन कर रहे थे। रोड शो में शामिल नेता माइक के जरिए एनडीए प्रत्याशी को अपना वोट देकर नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर भारत का प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहे थे। उपमुख्य मंत्री सुशील मोदी के रोड शो को लेकर जयनगर बाजार रविवार की दोपहर एनडीए कार्यकर्ताओं से भरा रहा।

chat bot
आपका साथी