मुशहरी में मिला अज्ञात युवक का सिरकटा शव

मुशहरी थाना क्षेत्र की आथर विशुनपुर जगदीश पंचायत के गुढ़मी ढाब के सरेह में बुधवार की सुबह घास काटने गई महिलाओं ने 35 वर्षीय युवक का सिरकटा शव देखा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:48 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:48 AM (IST)
मुशहरी में मिला अज्ञात युवक का सिरकटा शव
मुशहरी में मिला अज्ञात युवक का सिरकटा शव

मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाना क्षेत्र की आथर विशुनपुर जगदीश पंचायत के गुढ़मी ढाब के सरेह में बुधवार की सुबह घास काटने गई महिलाओं ने 35 वर्षीय युवक का सिरकटा शव देखा। उनके शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची। सूचना पर मुशहरी पुलिस सदलबल मौके पर पहुंची। काफी देर तक मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई, मगर सिर नहीं होने के कारण पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने आसपास मृतक के सिर की खोज भी की, मगर कहीं नहीं मिला। मौके पर पहुंचे सअनि रंजीत कुमार और आरसी दास ने बताया कि प्रथमदृष्टया 12 घटे के भीतर हत्या प्रतीत हो रही है। थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा मृतक के शरीर और कपड़े से उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। प्रतीत होता है कि शव कहीं बाहर के युवक का है। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए एसकेएमसीएच भेज गया है। मृतक के शरीर पर लाल रंग का टी-शर्ट, स्लेटी रंग का पैंट और लाल हवाई चप्पल था। मुशहरी थाने में मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, सिरकटा शव मिलने से गाव में दहशत का माहौल है।

अगलगी में लाखों की संपत्ति राख

करजा थाना क्षेत्र के गोरियारा मंगल चौक पर बुधवार की शाम 7 बजे साइकिल दुकान में अचानक आग लग गई। इसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के बाद चौक पर अफरातफरी मच गई। हालाकि स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। लोगों की सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने मामले की छानबीन की। दुकानदार मेघु साह ने बताया कि दुकान बंद थी। अगलगी कैसे हुई, इसके कारणों का पता नहीं चला है।

chat bot
आपका साथी